April 26, 2024

भोपाल। मध्यप्रदेश में बुधवार को मौसम के दो रंग देखने को मिले। भोपाल, छिंदवाड़ा और देवास में बारिश हुई, जबकि बुदेलखंड-बघेलखंड गर्म रहे। खजुराहो में तापमान रिकॉर्ड 44.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सीजन में पहली बार पारा इतना चढ़ा। इसके अलावा नौगांव, सीधी, सतना, दमोह, रतलाम, नरसिंहपुर और खरगोन में तापमान 40-42 डिग्री के बीच रहा। प्रदेश के 17 शहरों में तापमान 40 डिग्री या इससे ज्यादा दर्ज किया गया।
तेज गर्मी के चलते उज्जैन, जबलपुर, ग्वालियर, छिंदवाड़ा, दमोह, नर्मदापुरम, छतरपुर और शहडोल आदि जिलों में स्कूलों की टाइमिंग बदली गई है। कहीं सुबह 7 से 12 तो कहीं 7:30 से 12:30 टाइमिंग की गई है। राजधानी भोपाल में भी टाइमिंग बदल सकती है। डीईओ नितिन सक्सेना ने टाइमिंग घटाने के लिए कलेक्टर आशीष सिंह को फाइल भेजी है।