मेनगेट पर लगा था ताला, चोरों ने छत के रास्ते बोला धावा

उज्जैन। बेटे का परिवार पावाढ़ माता के दर्शन करने गया हुआ था। मां शुक्रवार को उसका मकान देखने पहुंची तो लॉन में खड़ी एक्टिवा की जगह बदली हुई दिखाई दी। शंका होने पर मेनगेट का ताला खोला तो सामान बिखरा पड़ा था। चोरों ने छत के रास्ते धावा बोलकर वारदात को अंजाम दिया था।
चिमनगंज थाना क्षेत्र के इंदिरानगर में बनी पानी की टंकी के पीछे सुरेश पिता गणपतसिंह भारद्वाज का मकान बना हुआ है। सुरेश परिवार के साथ 11 अप्रैल को पावागढ़ माता के दर्शन करने गया था। 2 गली छोड़ बड़े भाई के साथ रहने वाली मां मुन्नीबाई को मकान आते-जाते देखने की बात कहीं थी। गुरुवार देर शाम मां घर पहुंची, उस दौरान सबकुछ ठीक था। शुक्रवार दोपहर दोबारा बेटे के घर आई तो लॉन में खड़ी एक्टिवा ऊपरी मंजिल पर जाने वाली सीढ़ियों से दूर खड़ी थी। शंका होने पर मेनगेट खोला तो अंदर दरवाजे का ताला टूटा दिखाई दिया। चोरों ने छत के रास्ते धावा बोला था और ऊपरी मंजिल के कमरों की तलाशी लेने के बाद नीचे कमरों में वारदात करने पहुंचे थे। चोरी का पता चलते ही एसआई यादवेन्द्र परिहार, एएसआई एमएस सेंधव टीम के साथ जांच के लिये पहुंचे। घर का सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा हुआ था। जांच के दौरान सामने आया कि चोरों ने सिर्फ आभूषणों पर हाथ साफ किया है। घर में रखा लेपटॉप मौजूद था। टीवी और कीमती सामान भी चोर लेकर नहीं गये है। एक स्टील के बर्तन को गुल्लक बना रखी थी, वह भी घर में मिली है। सिर्फ अलमारी में रखा सामान नहीं है। पुलिस ने चोरों का सुराग तलाशने के लिये मौके पर फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट टीम को बुलाया। सुरेश की माता मुन्नीबाई का कहना था कि बेटे के लौटने पर ही बहू चोरी हुए सामान की जानकारी दे पाएगी। एसआई परिहार के अनुसार मामले में मुन्नीबाई भारद्वाज की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे देख जा रहे हैं।