बिना टिकट 681  यात्रियों से 2,66,975/- का राजस्व वसूला

उज्जैन।पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल ने सभी प्रकार की ट्रेनों में बगैर टिकट यात्रा करने वालों पर सख्ती की है।  इसके तहत शनिवार को स्पेशल कार्रवाई करते हुए 681 बगैर टिकिट यात्रियों को पकडा गया है। इन यात्रियों से रेलवे ने 2.67 लाख का राजस्व वसूला है। ट्रेनों में बिना टिकट/अनियमित यात्रियों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार गहन टिकट जांच अभियान जारी रहेंगे।
जनसंपर्क अधिकारी-रतलाम मंडल खेमराज मीना ने बताया कि इसी क्रम में शनिवार को पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के स्‍पेशल रेलवे मजिस्‍ट्रेट मनीष अनुरागी एवं मंडल वाणिज्य प्रबंधक आलोक चतुर्वेदी की उपस्थिति में मक्‍सी स्टेशन पर स्पेशल टिकट जांच अभियान चलाया गया।  इस दौरान 14 से अधिक ट्रेनों में यात्रियों की जांच की गई।  681 बिना टिकट यात्रियों से 2,66,975/- का राजस्व वसूल किया गया। इस टिकट जांच अभियान में 17 टिकट चेकिंग स्टाफ, 1 स्केल मैन एवम 07  रेलवे सुरक्षा बल के जवान शामिल हुए। टिकट जांच अभियान के दौरान यात्रियों को उचित टिकट के साथ सम्मानपूर्वक यात्रा करने के साथ स्टेशन परिसर एवम ट्रेनों में गंदगी न करने के बारे में भी जागरुक किया गया।