April 19, 2024

रुनीजा। शासन द्वरा समर्थन मूल्य पर गेहूं , चना , मसूर , और सरसों उपार्जन केंद्रों पर जिसानो का पंजीयन किया गया अंतिम तिथि तक किसानों ने उपार्जन केंद्रों पर पंजीयन कराने विशेष रुचि नही दिखाई आधे ही किसानों ने अपना पंजीयन करवाया। शासन द्वारा समर्थन मूल्य गेहूं के पंजीयन की पहले अंतिम तिथि 28 फरवरी की गई थी उसके बाद बढ़ाकर 5 मार्च की गई तथा चना , मसूर और सरसों की अंतिम तिथि 10 मार्च की गई इस प्रकार 10 मार्च की अंतिम तिथि तक बड़नगर तहसील में में कुल 20306 किसानों ने अपना पंजीयन करवाया। इस संदर्भ में रुनीजा उपार्जन केंद्र के कंप्यूटर आॅपरेटर विश्वराज सिंह राठौर से जानकारी प्राप्त की गई तो उन्होंने बताया कि रुनीजा , माधवपुरा, गजनीखेड़ी मसवाडिया , और बड़गांवा 5 गांव के लगभग 500 किसान प्रति वर्ष पंजीयन करवाने आते थे। लेकिन इस वर्ष मात्र 260 , 65 किसानों ने ही पंजीयन करवाया ।इस संदर्भ में बड़नगर के खाद्य अधिकारी रविंद्र सिंह सेंगर से चर्चा की गई तो आपने बताया कि इस वर्ष सिंचित व असिंचित रकबा 52141 / 82 हेक्टर था । जिसमें गेहूं 20266 हेक्टर में, चना 1158 हेक्टर मसुर 75 तथा सरसो 4 हेक्टर में बोई गई। जब आप से समर्थन मूल्य के बारे में जानकारी प्राप्त की गई तो आपने बताया कि गेहूं का समर्थन मूल्य ?2125 चने 5335 रु मसूर का 6000 रुपए और सरसों का 5450 रु क्विंटल समर्थन मूल्य घोषित किए गए हैं