April 26, 2024

रुनीज। शासन के निदेर्शानुसार 1 सितंबर से 30 सितंबर तक राष्ट्रीय पोषण माह के अंतेगत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। जिममें प्रभात फेरी निकालना, गणेश पंडालों में पोस्टिक प्रसाद वितरण करना, समूह सदस्यों के साथ पोषण पर चर्चा करना ,सशक्त नारी शिक्षित नारी ,स्वस्थ जच्चा बच्चा स्वस्थ भारत आदि गतिविधियां आयोजित जाना है। इसके अंतर्गत बड़नगर महिला बाल विकासं परियोजना के अंतर्गत परियोजना अधिकारी ए. के. परिहार के मार्गदर्शन में बड़नगर तहसील की शहरी एव ग्रामीण आंगनवाड़ी केंद्रों पर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है। 1 सितम्बर रैलिया निकाली गई। 2 सितंबर को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए इसके अंतर्गत रुनीजा सेक्टर के ग्राम पंचायत माधवपुरा में तीनों आंगनवाड़ी केंद्रों का सामूहिक कार्यक्रम केंद्र क्रमांक एक पर सेक्टर पर्यवेक्षक हितेश परिहार, नवनिर्वाचित सरपंच सत्यनारायण नागर ,सचिव विकास अजमेरा की उपस्थिति में आयोजित किया गया जिसके अंतर्गत समूह सदस्य के साथ पोषण चर्चा एवं पोषण थाली, आयरन रिच पदार्थ से पोषण, स्थानीय खाद्य विविधता के बारे में समझाइश दी गई। कार्यक्रम में आशा कार्यकर्ता राधा नागर ,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रेखा भदोरिया ,संगीता मिश्रा, संजू नागर सहायिका अंजू नागर ,सुशीला चौहान ,पायल केवट ,किशोरी बालिका एवं महिलाएं उपस्थित थी।इसी प्रकार से रुनीजा के केन्दों में भी विविध प्रकार की गतिविधियां आयोजित की गई। केंद्र क्र 1 में कार्यकर्ता अलका पुरोहित ने पोष्टिक पोषण के बारे महिलाओ व बच्चो को समझाइश दी। केंद्र क्रमांक 3 में बच्चों का मासिक टीकाकरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।उसमें सभी बच्चों को बुलाया गया और टीके लगवाए पोषण के बारे में समझाइश भी दी गई। प्रथम प्रसव बाली गर्भवती को प्रधानमंत्री मातृत्व बंदना योजना के बारे में बताया और आवेदन लिए गए। उन्हें पूरक पोषण आहार और टीकाकरण समय-समय पर कराने हेतु प्रेरित किया गया। इस अवसर हेल्थ आफिसर डिम्पल चौधरी ,स्वास्थ्य कार्यकर्त मंजूला निगम , आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तृप्ति सोलंकी , आशा मधु चावड़ा आदि उपस्थित थी। इस प्रकार के आयोजन सुन्दराबाद , जलोद संजर , बालोदा लख्खा , बालोदा कोरन , अजडावदा , गजनीखेड़ी मसवाडिया में आयोजित किये गए।