April 24, 2024

रुनिजा। खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा जिला खेल अधिकारी ओ पी हारोड के मार्गदर्शन में दो दिवसीय मुख्यमंत्री कप आयोजन 3 और 4 दिसंबर किया गया। जिसके अंतर्गत एथलेटिक्स, फुटबॉल, खो-खो ,कुश्ती ,कबड्डी, व्हालीवाल प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता का शुभारम्भ क्षेत्र के विधायक मुरली मोरवाल के द्वारा किया गया। इस अवसर पर विधायक मोरवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि मैं हमेशा खेल और खिलाड़ी के लिए तत्पर तैयार खड़ा हूं ।जहां भी खेलों में मेरी आवश्यकता लगे आप मेरा सहयोग ले सकते हैं । आप लोग अपने खेल पर ध्यान देकर शानदार प्रदर्शन कर अपना व अपनी तहसील का नाम रोशन देश भर में करें! इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि द्वय राम लाल माली , गजेंद्र यादव विशेष अतिथि के रूप में उपथिति थे। प्रतियोगिता के बारे ब्लाक समन्वयक नंदकिशोर धाकड़ बड़गावा ने बताया कि प्रतियोगिता में 300 खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें फुटबॉल प्रतियोगिता में सीएम राइज स्कूल प्रथम ,सत्यमेव जयते स्कूल द्वितीय स्थान पर रहा! खो-खो प्रतियोगिता में बालक बालिका मैं प्रथम जैन पब्लिक स्कूल, एवं द्वितीय एक्सीलेंट अकैडमी खरसोद कला रहे, बालक में तृतीय स्थान जैन पब्लिक स्कूल की टीम रही। बालक वॉलीबॉल प्रतियोगिता में सीएम राईज स्कूल प्रथम, टॉपर्स एकेडमी नरसिंगा द्वितीय ,सरस्वती विद्या मंदिर बडनगर तृतीय। तथा बालिका वर्ग मे टॉपर्स अकादमी नरसिंगा प्रथम, हाई स्कूल बड़गावा द्वितीय रही । बालक कबड्डी प्रतियोगिता में खेड़ा माधव प्रथम, राज क्लब झलारिया द्वितीय ,संस्था गौरव बड़नगर तृतीय रही। बालिका कबड्डी में हाई स्कूल बड़गावा प्रथम, टॉपर्स अकादमी नसिंर्गा द्वितीय, सरस्वती विद्या मंदिर बड़नगर तृतीय स्थान पर रहे । छोटे-छोटे कुश्ती के खिलाड़ियों की कुश्ती प्रदर्शन को विधायक सहित उपस्थित दर्शकों सराहना की! सत्यमेव जयते स्कूल के प्राचार्य हिमांशु शर्मा का इस प्रतियोगिता में बहुत ही सराहनीय योगदान रहा! प्रतियोगिता के निर्णायक शांतिलाल सांखला, कीर्ति राज सिंह, अजीत सिंह सोलंकी, अर्जुन पाटीदार, अर्जुन चौहान, हीरालाल चौधरी ,रितिक रागिनी टांग खेल समन्वयक महिदपुर ,डॉक्टर अखिलेश सोनी ,अमजद खान कराटे, धर्मेंद्र कावड़िया थे। धाकड़ ने बताया उपरोक्त प्रतियोगिता में सभी विजेता खिलाडी , व टीम जिला स्तरीय मुख्यमंत्री कप प्रतियोगिता में खेलेंगे।कार्यक्रम का संचालन जेपी यादव ब्लॉक खेल अधिकारी ने किया।