कर्तव्य स्थल पर पहुंची मतदान टीमों के कर्मवीरों का किया स्वागत

रुनिजा। 13 मई को लोकतंत्र के महोत्सव का सम्पन्न करने के लिए भरी दोपहरी में सभी मतदान केदो पर अपने कर्तव्य का पालन करने कर्मवीरों की टीम हर्षोउल्लास के साथ पहुंची कई जगह आए मेहमानों का पुष्प वर्षा कर मतदान में लगी स्थानीय टीम के सदस्यों के द्वारा स्वागत किया गया। बता दे की बड़नगर तहसील में कल 232 मतदान केंद्र बनाए गए जिनमें 2 लाख 9 हजार 80 मतदाता लोकतंत्र के महायज्ञ में अपने वोटो की आहुति देंगे । जिसमे1 लाख 3हजार 293 महिला मतदाता ,एवं 1लाख 5 हजार 782 पुरुष वह पांच अन्य मतदाता अपने मत का प्रयोग कर आने वाली लोकसभा के लिए सांसद का चयन करेंगे। बड़नगर तहसील के 232 मतदान केंद्रों में से 15 मतदान केंद्र आदर्श मतदान एवं 22 मतदान केंद्र पिंक मतदान केंद्र बनाए गए है। उक्त संदर्भ में जानकारी देते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रदीप पाल ने बताया कि नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र में 15 मतदान केंद्र में जहांगीरपुर , रुनीजा, बलेडी, इंगोरिया , जस्सा खेड़ी, मौलाना, खरसोदखुर्द तथा बड़नगर नगर चार केंद्रों के अलावा अमला, लोहारिया एवं लोहाना के मतदान केंद्र आदर्श मतदान केंद्र के रूप में चयनित किए गए हैं । यहाँ शानदार डेकोरेशन के साथ मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रहे हैं। इसी प्रकार से नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र में मिलाकर कुल 22 पिंक मतदान केंद्र भी बनाए गए हैं ।