पार्किंग की जगह के लिए मकानों पर चलेंगे हथौड़े

उज्जैन/ महाकाल लोक पर आ रही पार्किंग की दिक्कत को दूर करने के लिए प्रशासन ने मुख्य गेट के सामने की भूमि को अधिग्रहित किया है। अब इस भूमि पर बने 253 मकानों को जमीं दोज करने की कार्रवाई की जाएगी। तोड़े जाने वाले मकानों को मुआवजा भी दिया जाएगा।

Author: Dainik Awantika