April 27, 2024

 

पंडित जी स्वयं भी मंच से कर चुके हैं सावधान रहने की अपील

इंदौर। शहर में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा के पहले दिन 10 से अधिक महिलाओं के आभूषण और मोबाइल चोरी हो गए। इसके बाद प्रभावित महि‍लाएं मल्‍हारगंज पुलिस थाने पर पहुंची। जानकारी के अनुसार कथा के दौरान कई महिलाओं के पर्स भी गायब हो गए। जिनका ज्यादा सामान गया वह थाने पहुंची और कई ऐसी हैं जो चुपचाप घर चली गई। इस मामले में महिला चोर गिरोह पर संदेह जताया जा रहा है।
इंदौर में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा के पहले दिन आधा दर्जन से महिलाओं के गले की चेन, मंगलसूत्र मोबाईल ओर पर्स गायब होने की शिकायत मिली। महिलाएं मल्‍हारगंज थाना पहुंचीं।
जैसे ही महि‍लाओं को अपने सामान चोरी होने की जानकारी लगी तो कथा स्‍थल पर कुछ समय अफरातफरी का आलम हो गया था। इसे महिला गिरोह की करामात माना जा रहा है। पंडित जी खुद भी मंच से महिलाओं से सावधान रहने की अपील कर चुके हैं।
उल्‍लेखनीय है कि कांग्रेस विधायक संजय शुक्‍ला ने शहर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र के दलालबाग में पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा का आयोजन किया है । इसके पहले दिन ही 10 से अधिक महिलाओं की चेन,पर्स, मंगलसूत्र मोबाइल पर चोर गिरोह ने हाथ साफ कर दिया।