April 26, 2024

हिंदू महासभा भवन में गोडसे की पूजा कर अखंड भारत का लेंगे संकल्प, हर बार पुलिस को चकमा दे देते हैं कार्यकर्ता

ग्वालियर। अखिल भारत हिंदू महासभा ग्वालियर महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे, नारायण आप्टे की बरसी पर आज उनकी पूजा अर्चना कर कार्यकर्ताओं को अखंड भारत का संकल्प दिलाएगी। ग्वालियर वैसे भी हमेशा गोडसे की पूजा करना, मंदिर बनाना और मूर्ति की स्थापना करने के लिए देश भर में चर्चित रहता है।
हिंदू महासभा की इस घोषणा के बाद जिला प्रशासन और पुलिस के कान खड़े हो गए हैं। पुलिस राष्ट्रपिता के हत्यारे की पूजा होने और मंदिर बनने से पहले भी रोकती आई है। पर हर बार हिंदू महासभा पुलिस को चकमा देकर कुछ न कुछ ऐसा कर जाती है कि देश में चर्चा शुरू हो जाती है।
अखिल भारत हिंदू महासभा के ग्वालियर के जिलाध्यक्ष लोकेश शर्मा ने ऐलान किया है कि देश का विभाजन करने वाले कांग्रेस के मुखिया देश के राष्ट्रपिता मोहनदास करमचंद गांधी का प्रतिकार करने वाले नाथूराम गोडसे एवं नारायण आप्टे को 15 नवंबर 1949 में अंबाला की जेल में फांसी दी गई थी। हिंदू महासभा नाथूराम गोडसे और नारायण आप्टे को देश का विभाजन करने वालों प्रतिकार करने और फांसी पर चढ़ने के दिवस को नमन करती है।