2 साल तक लिव-इन में रख करता रहा शारीरिक शोषण

उज्जैन। इंदौर की युवती को शादी झांसा देकर 2 साल तक लिव-इन में रख शारीरिक शोषण करने वाले मुस्लिम युवक पर पुलिस ने दुष्कर्म के साथ मारपीट करने और धमकी देने का प्रकरण दर्ज किया है।
पंवासा थाना पुलिस के अनुसार इंदौर के खजराना में रहने वाली युवती की चार साल पहले कसाईवाड़ा केडी गेट पर रहने वाले अजहर पिता मकसुद कुरैशी से पहचान हुई थी। दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई। 2 साल पहले युवक उसे अपने साथ उज्जैन लाया और पांड्याखेड़ी में आरिफा शाह का मकान किराये से लेकर लिव इन में रहने लगा। इस दौरान उसने युवती का शारीरिक शोषण किया। युवती ने शादी का दबाव बनाया तो मारपीट की और 15 दिन पहले उसे छोड़कर भाग निकला। युवती ने पता लगाया तो पहले से शादीशुदा होना सामने आया। उसने मोबाइल पर संपर्क किया तो जान से मारने की धमकी देने लगा। शादी के नाम पर अपने साथ हुए धोखा की शिकायत युवती ने थाने पहुंचकर की। पुलिस ने युवती का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद मामले में आरोपित अजहर के खिलाफ धारा 376 (2), 366, 344, 323, 294, 506 में प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया। थाना प्रभारी गजेन्द्र पचौरिया ने बताया कि युवक की तलाश में दबिश दी गई, लेकिन वह फरार होना सामने आया है। जिसकी तलाश की जा रही है।

Author: Dainik Awantika