May 1, 2024

दैनिक अवंतिका(उज्जैन) दिनदहाड़े फ्रीगंज में गोली मारकर की गई राजू द्रोणावत की हत्या के गवाह को आरोपियों के साथियों ने शुक्रवार शाम रास्ते में रोक गवाह पलटने के साथ जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस ने 24 घंटे में एक को हिरासत में ले लिया है। दूसरे की तलाश जारी है। प्रकाश नगर में रहने वाला गौरव पिता पूनमचंद्र बडोदिया सात माह पहले फ्रीगंज में चाय की दुकान के सामने गोली मारकर की गई राजू द्रोणावत की हत्या में गवाह है और ज्वेलर्स की दुकान पर काम करता है। शुक्रवार शाम 4 बजे स्वर्णशील्प ज्वेलर्स शॉप अग्रवाल डायग्नोस्टिक के सामने उसे 2 युव कोने रोका और धमकाते कहा कि राजू द्रोणावत की हत्या करने वालों के खिलाफ कोर्ट में गवाही दी तो जान से मार देगें। गौरव बदमाशों से मिली धमकी की शिकायत लेकर माधवनगर थाने पहुंचा। पुलिस ने मामले में धारा 506, 195 ए काप्र्रकरण दर्ज कर सनसनीखेज हत्याकांड के गवाह को धमकाने वालों की तलाश शुरू की। धमकी देने वालों को गौरव पहचानता नहीं था। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे और 24 घंटे बाद शनिवार रात गोलामंडी में रहने वाले ऋषि पिता श्याम किशोरी बैरागी को हिरासत में ले लिया। उसका दूसरा साथी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। मामले में टीआई योगेन्द्र यादव ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद न्यायालय में पेश किया जाएगा। राजू द्रोणावत की हत्या को 4 मई
2023 को कुख्यात बदमाश जीतू गुर्जर, बाबू भारद्वाज, धर्मेन्द्र सिसौदिया ने 5 अन्य साथियों के साथ षडयंत्र रचकर अंजाम दिया था। गोली जीतू गुर्जरने चलाई थी। गोली चलाने का वीडियो भी सामने आया था।