रिश्ता कराने के नाम पर धोखाधड़ी, फर्जी मैरिज ब्यूरो की शिकायत

उज्जैन।  शहर के एक मैरिज ब्यूरो द्वारा रिश्ता कराने के नाम पर राजस्थान के युवक के साथ हजारों रुपए की धोखाधड़ी किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित युवक ने इसकी शिकायत माधव नगर पुलिस थाने में दर्ज करायी है।

धोखाधड़ी की यह वारदात रवि ट्रेलर निवासी कानपुरा तहसील निंबाहेड़ा राजस्थान के साथ हुई जिससे रिश्ता कराने के नाम पर 18 हजार रुपए वसूल लिए गए। पीड़ित युवक ने इसकी शिकायत माधव नगर पुलिस थाने में करते हुए बताया कि उसने देवास रोड स्थित लोटस शोरूम के पास परिवार डॉट कॉम के नाम से संचालित होने वाले मैरिज ब्यूरो में रिश्ता कराने के लिए आवेदन दिया था। इसके बाद मुझसे संचालकों ने ऑफलाइन और ऑनलाइन 18 हजार रुपए ले लिए लेकिन आज तक रिश्ता तय नहीं कराया गया। वही संचालको ने अपने मोबाइल फोन भी बंद कर रखे हैं। इधर पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद मैरिज ब्यूरो के कार्यालय पर रेड की तो वह बंद मिला।