केडीगेट से लेकर इमली चौराहे तक मलवा हटाने के साथ ही नाले नालियों की सफाई भी शीघ्र की जाए।

केडीगेट से लेकर इमली चौराहे तक नगर निगम द्वारा जन सुविधा की दृष्टि से मास्टर प्लान के अनुरूप किए जा रहे चौड़ीकरण कार्य को लेकर लोक निर्माण एवं उद्यान विभाग के प्रभारी श्री शिवेंद्र तिवारी द्वारा संबंधित अधिकारियों व ठेकेदार के साथ कार्य की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए गए कि समयावधि में कार्य को किया जाए तथा मलवा हटाने के साथ ही नाले नालियों की सफाई भी शीघ्र की जाए।
    नगर निगम मुख्यालय स्थित श्री तिवारी के कक्ष में केडी गेट से लेकर इमली चौराहे तक मास्टर प्लान के अनुरूप किए जा रहे चौड़ीकरण कार्य को लेकर लोक निर्माण एवं उद्यान विभाग के प्रभारी से तिवारी द्वारा नगर निगम ,विद्युत मंडल सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की गई ।बैठक में श्री तिवारी ने चौड़ीकरण कार्य के लिए कार्य योजना के अनुरूप शीघ्र कार्य किए जाने के निर्देश देते हुए अधिकारियों को कहा कि जहां जहां पर चौड़ीकरण कार्य पूरा हो गया है वहां पर फाइनल नपती कर दूसरे कार्य प्रारंभ करवाए जाएं जैसे विद्युत पोल लगाना पीएचई  की लाइन डालना आदि तथा जिन लोगों को मुआवजा दिए जाना है उन्हें तत्काल मुआवजा दिए जाने के लिए प्रकरण स्वीकृत करवा कर मुआवजे के चेक प्रदान किये जाए ।बैठक में श्री तिवारी ने कहा कि चौड़ीकरण के कार्य को चार भागों में निगम आयुक्त द्वारा विभक्त किया गया है तथा महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में चारों ही भागों में शीघ्र ही मलवा हटाने के साथ ही अन्य कार्य जो किए जाना है वे किये जाए जाएं ।बैठक में एमआईसी सदस्य श्री रजत मेहता द्वारा कहा गया कि कई स्थानों पर निशान लगाए जाने को लेकर शिकायत आ रही है जिनका यथा सीकर निराकरण किया जाना सुनिश्चित किया जाए ।बैठक में अधीक्षण यंत्री गोपाल कृष्ण कठील ,पीएचई के कार्यपालन यंत्री एन के भास्कर  निगम अधिकारी अनिल जैन, मनोज राजावानी ,जितेंद्र जादौन, संगीता पवार ,मोहित मिश्रा विद्युत मंडल के श्री राजेश हारोड सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।