April 26, 2024

 

इंदौर। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 20 नवंबर को मप्र में दस्तक देगी। अलग-अलग रास्तों से होते हुए राहुल गांधी की यात्रा इंदौर पहुंचेगी। इंदौर में इसकी तैयारी शुरू हो चुकी है। प्रदेश में खास कर इंदौर में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को सफल बनाने और ऐसा स्वागत करने की तैयारी है कि वह इतिहास में दर्ज हो जाए। हैदराबाद से राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की प्लानिंग समझकर आए कांग्रेस नेता अब उस प्लानिंग को मप्र में उतारने की तैयारी में है। भारत जोड़ो यात्रा को लेकर की जा रही प्लानिंग को लेकर इंदौर में बैठकों का दौर शुरू हो चुका है।

सलाहकार समिति का प्रस्ताव

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा जब इंदौर पहुंचेगी, तब इंदौर में कांग्रेस नेताओं को राहुल गांधी से मिलाने की तैयारी भी की जा रही है। इसके लिए इंदौर शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल ने शहर के सभी सेक्टर प्रभारी, मंडल अध्यक्ष और ब्लॉक अध्यक्षों से वन टू वन चर्चा कर सकें इसके लिए एक प्रस्ताव भी राहुल गांधी की सलाहकार समिति को भेजा है। बाकलीवाल प्रयास कर रहे हैं कि राहुल गांधी जब इंदौर में रहें तब आधे घंटे का समय उनसे मिल सके। ताकि वे सभी कांग्रेसजनों को राहुल से मिला सकें। हालांकि कई कांग्रेस नेता होड़ में हैं कि उनकी राहुल गांधी से मुलाकात हो जाए।