फेल होने के डर से कक्षा 10 वीं की छात्रा ने खाया जहरीला पदार्थफेल होने के डर से कक्षा 10 वीं की छात्रा ने खाया जहरीला पदार्थ पदार्थ

उज्जैन। कक्षा 10 वीं का परिणाम आने से 4 घंटे पहले छात्रा ने जहरीला पदार्थ खा लिया। उसे फेल होने का डर था। परिजनों ने उसे उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया। जहां बुधवार-गुरूवार रात उसकी मौत हो गई। परिणाम आने पर उसमें भी पास नहीं हो पाई थी। पुलिस ने मामला जांच में लिया है।
घट्टिया थाना एसआई आई प्रवेश जाटव ने बताया कि बुधवार दोपहर 12 बजे के लगभग ग्राम निपानिया गोयल में रहने वाली आकांक्षा पिता संतोष भदौरिया ने जहरीला पदार्थ खा लिया था। उसकी हालत बिगडऩे पर परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे थे। सूचना मिलने पर पुलिस बयान दर्ज करने पहुंची। छात्रा कुछ ज्यादा नहीं बोल पाई। हालत बिगडऩे पर उसे उज्जैन रैफर किया गया। जहां कुछ घंटे चले उपचार के बाद उसकी मौत हो गई। मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू की गई है। परिजनों का कहना था कि आकांक्षा के पिता की कुछ साल पहले दुर्घटना में मौत हो गई थी। मां छोटे भाई को लेकर मायके चली गई थी। आकांक्षा मामा के साथ रहती थी। उसे परीक्षा में फेल होने का डर था, वह परिणाम आने से पहले ही तनाव में आ गई थी। परीक्षा के दौरान भी प्रश्न पत्र ठीक नहीं जाने पर परेशान रहती थी। एसआई जाटव ने बताया कि जांच और पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पायेगा कि छात्रा ने परीक्षा परिणाम के तनाव में आत्मघाती कदम उठाया है या फिर कोई ओर वजह रही है।
27 दिन बाद घायल ग्रामीण की हुई मौत
घट्टिया थाना क्षेत्र के ग्राम रूणजी में रहने वाले ग्रामीण लाखन पिता मनोहरसिंह 34 वर्ष सड़क दुर्घटना में 29 मार्च को घायल हो गया था। उसे अज्ञात वाहन ने उस वक्त टक्कर मार दी थी जब वह पैदल घर लौट रहा था। दुर्घटना के बाद से ही उसका उपचार चल रहा था। हालत में सुधार नहीं आने पर परिजन अलग-अलग लेकर जा रहे थे। 27 दिन बाद बुधवार-गुरूवार रात उसकी निजी अस्पताल में मौत हो गई। मामले में माधवनगर थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया है