April 26, 2024

उज्जैन। चाकू-तलवार की नोक पर लूटपाट का प्लान बना रहे बदमाश अपने मकसद को अंजाम दे पाते उससे पहले पुलिस ने घेराबंदी कर 5 बदमाशों को पकड़ लिया। जिन्हें न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है।
शनिवार-रविवार रात 1.30 बजे के लगभग महाकाल थाना पुलिस को खबर मिली थी मोहनपुरा ब्रिज के पास फेमस भोजनालय के पीछे खेत में कुछ बदमाश दिखाई दिए हैं जिनके पास धारदार हथियार हैं। बदमाश किसी वारदात की फिराक में है। टीआई मुनेंद्र गौतम ने रात्रि गश्त कर रही टीम को मोहनपुरा की ओर रवाना किया। भोजनालय के पीछे घेराबंदी की गई उसी दौरान झाड़ियों में छुपकर शराब पी रहे 5 बदमाशों को पकड़ा गया। जिनके पास तलवार, टॉमी, डंडा, आरी बरामद हुए। बदमाशों की तलाशी लेने पर एक चाकू भी जब्त हो गया। पांचों को थाने लाया गया और पूछताछ शुरू की गई। बदमाश समीर पिता रईस खान 19 साल निवासी जूना सोमवारिया, याकूब उर्फ गंजा पिता मोहम्मद एजाज 21 साल नलिया बाखल, आमिर उर्फ बिल्ली पिता समीर 23 साल हरी मस्जिद के पीछे तोपखाना, विशाल पिता रामू मालवीय 19 साल दानीगेट और श्यामलाल पिता हीरा 22 साल निवासी मेघदूत गार्डन के पीछे ग्राम डेंडिया नानाखेड़ा होना सामने आए। बदमाशों ने कबूल किया कि वह मोहनपुरा बड़नगर बायपास मार्ग पर आने जाने वाले वाहनों को हथियारों की नोक पर रोक लूटपाट करने की योजना बनाकर पहुंचे थे। पुलिस ने बदमाशों के आपराधिक रिकॉर्ड खंगाले जिसमें पांचों बदमाशों के खिलाफ शहर के अलग-अलग थानों में मारपीट, डराने धमकाने, छीना झपटी करने के अपराध दर्ज होना सामने आए। टीआई गौतम के अनुसार बदमाशों के खिलाफ लूट की योजना बनाने की धारा 399, 402 और 25 आर्म्स एक्ट की धारा में प्रकरण दर्ज किया गया है। रविवार दोपहर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से केंद्रीय जेल भैरवगढ़ भेजा गया है। गौरतलब हो कि दीपावली के बाद से श्री महाकाल महालोक को देखने के लिए देश के अलग-अलग राज्यों से हजारों लोग बाबा महाकाल की नगरी में पहुंच रहे हैं। महाकाल मंदिर की ओर आने वाले सभी मार्गों पर देर रात तक श्रद्धालुओं की आवाजाही बनी हुई है। बड़नगर मोहनपुरा मार्ग भी देर रात तक आवागमन का प्रमुख मार्ग बना हुआ है। बीती रात पुलिस को सही समय पर बदमाशों की जानकारी मिल गई अन्यथा बदमाश बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के साथ बड़ी वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते।