April 26, 2024

उज्जैन। अग्रवाल इंटरप्राइजेस में छत के रास्ते खिड़की तोड़कर हुई चोरी की वारदात को आदतन चोरों ने अंजाम दिया था। 6 दिन बाद एक बदमाश गिरफ्त में आया है जिसकी निशानदेही से डेढ़ लाख का इलेक्ट्रॉनिक सामान बरामद किया गया। चोर का दूसरा साथी फरार है जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
माधवनगर थाना एसआई रविंद्र कटारे ने बताया कि 22-23 अक्टूबर की रात सांवेर रोड पर अग्रवाल इंटरप्राइजेस हैवेल्स गैलेक्सी में लाखों के इलेक्ट्रॉनिक आइटम चोरी होना सामने आया था। संतनगर में रहने वाले सन्नी पिता भूपेंद्र अग्रवाल की शिकायत पर मामले की जांच शुरू की गई। वारदात स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले गए जिसमें दो बदमाश दिखाई दिए। इसी आधार पर दोनों की पहचान करते हुए एक बदमाश को नीलगंगा थाना क्षेत्र की मल्टी से हिरासत में लिया गया। जिसकी निशानदेही पर एक एलईडी, टेबल फैन, मिक्सर, प्रेस, एग्जास्ट फैन, हैंड क्लीनर, ट्रीमर सहित करीब डेढ़ लाख रुपए का सामान बरामद किया गया है। पूछताछ में बदमाश ने अपने साथी के साथ वारदात करना कबूल की है जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। दूसरे बदमाश के गिरफ्त में आते ही चोरी का शेष माल बरामद किया जाएगा। एसआई कटारे के अनुसार गिरफ्त में आए बदमाश को न्यायालय में पेश कर 2 दिन की रिमांड पर लिया गया है।