अतिवृष्टि से खराब फसलों का मुआवजा देने का ज्ञापन सौंपा

बड़ौद। भारतीय किसान संघ तहसील बड़ौद ने अतिवृष्टि से खराब हुई सोयाबीन फसल के मुआवजा एवं बीमा के लिए बस स्टेण्ड से रैली के रूप में सुभाष चौराहे होते हुए डग रोड स्थित तहसील कार्यालय पहुंच कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन लिपिक शिवकुमार अकोले एवं मनीष शर्मा को सौंपा। विगत दिनों में प्राकृतिक प्रकोप अतिवृष्टि के कारण फसलों में अंकुरण होने लगा है, कई खेतों में पानी भरने की वजह फसल नष्ट हो चुकी है और लगातार बारिश हो रही है और किसानों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है पिछले वर्ष भी नष्ट हुई सोयाबीन फसल के मुआवजा राशि की तीसरी किश्त भी शासन द्वारा अभी तक किसानों के खातों में नहीं डाली आदि अनके मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर किसान संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष डुंगरसिंह सिसौदिया, तहसील अध्यक्ष विक्रमसिंह आंजना, भगवानसिंह तंवर, तहसील प्रभारी रमेश लववंशी, गोंविद शर्मा, रामचन्द्रसिंह सहित कई किसान उपस्थित थे।