पांच सौ करोड़ के घोटाले के आरोपी दंपति मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार, इंदौर टीम मुंबई लेने पहुंची

इंदौर। पांच सौ करोड़ रुपये से ज्यादा के फोरेक्स ट्रेडिंग घोटाले में फरार आरोपी दंपति को मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के विरुद्ध लुक आउट सर्कुलर जारी हुआ था। दोनों की गिरफ्तारी पर दस-दस हजार रुपये का इनाम भी घोषित था।

 

इंदौर के विजय नगर टीआइ रवींद्रसिंह गुर्जर के मुताबिक, 8 मार्च को बिजलपुर निवासी देवेश वरनदानी की शिकायत पर प्लेटिनम ग्लोबल के संचालक अतुल नेतनराव सहित कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ था। आरोपित प्ले स्टोर पर मेटा ट्रेड-4 एवं 5 पर फर्जी इन्वेस्टमेंट एप बना कर लोगों को वर्चुअल ट्रेडिंग करवाता था। आरोपित ने लोगों से 500 करोड़ रुपये से ज्यादा ठगे थे। मामले में पुलिस ने कर्मचारी सोनिया, हरदीप सलूजा, अनिल बिष्ट, अक्षय कुशवाह को गिरफ्तार किया, लेकिन मुख्य आरोपित अतुल नेतनराव और उसकी पत्नी पारुल फरार हो गई थी।
जोन-2 के डीसीपी संपत उपाध्याय ने बताया कि शनिवार को दोनों आरोपी मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे तो पासपोर्ट स्कैन करते ही पकड़े गए। टीआई के मुताबिक, सूचना मिलते ही इंदौर से टीम रवाना कर दी गई।