April 16, 2024

बिछड़ौद। शिप्रा का पानी और मिट्टी लेकर उज्जैन के युवा अंतरराष्ट्रीय सीमा के लिए रवाना हुए। पिछले महीने राज्य स्तरीय युवा महापंचायत में चयनित छात्राओं का दल मध्यप्रदेश शासन द्वारा मां तुझे प्रणाम योजना के अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय सीमा पंजाब यात्रा के लिए रवाना, युवा अटारी बॉर्डर पर पहुंचकर सैनिकों को नमन करेंगे। साथ ही अपने साथ लाई मिट्टी व पानी वहां अर्पण करेंगे। उज्जैन जिले से कु. अवनी विजय कोठारी साथ में नंदनी भदौरिया, पूर्वा शर्मा आदि पूर्व में भी मध्यप्रदेश में प्रथम बार यूथ पंचायत का आयोजन किया। जिसमें युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित की गई थी। जिसमें चयनित विषयों पर चर्चा की थी। जिसके अंतर्गत उज्जैन जिले की कु.अवनी विजय कोठारी ने प्रदेश की राजधानी भोपाल में उज्जैन जिले का प्रतिनिधित्व किया जा चुका है। जिसको लेकर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा भी उनका सम्मान किया जा चुका है। इनके दल द्वारा अटारी बॉर्डर, हुसैनीवाला बॉर्डर, गोल्डन टेंपल, जलियांवाला बाग आदि स्थानों की यात्रा का अनुभव किया जाएगा। छात्राओं का यह दल दिनांक 27 अगस्त को भोपाल से अमृतसर के लिए रवाना हुआ है।