April 19, 2024

बिछड़ौद मेजर ध्यानचंद के 117 वें जन्म दिवस के उपलक्ष में राष्ट्रीय खेल दिवस पर कबड्डी एवं मिनी मैराथन 5 किमी दौड़ का आयोजन खेल एवं युवा कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग एवं नेहरू युवा केंद्र घटिया के संयुक्त तत्वाधान में नगर के शासकीय सीएम राइस विद्यालय घटिया के मैदान पर कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।प्रतियोगिता के अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि महेंद्र सिंह सोलंकी, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि ईश्वर सिंह कराड़ा, नरेंद्र सिंह सोलंकी, दिनेश सिंह लाला, यशवंत मालवीय सरपंच, सुरेश मालवीय सरपंच प्रतिनिधि,तथा ग्रामीण जन उपस्थिति में सीएम राइस स्कूल के प्राचार्य श्री सुनील नामदेव जी द्वारा मेजर ध्यानचंद जी के 117 वें जन्म दिवस पर ध्यान चंद जी को हॉकी के जादूगर कहा जाता हैं।इस बारे में जानकारी दी गई। एवं समस्त अतिथियों द्वारा कबड्डी विजेता टीम कराड़ा क्लब खजुरिया सदर, और उपविजेता टीम लव खेड़ी सरकार घटिया के खिलाड़ियों को शील्ड एव टी शर्ट द्वारा पुरस्कृत किया गया। मिनी मैराथन दौड़ में प्रथम दीपक बैरागी रलायती, द्वत्तीय कुलदीप भाटी जलवा, तृतीय आशुतोष पाटीदार नजरपुर को टी-शर्ट व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। निर्णायक बाबूलाल जी शर्मा व्यायाम शिक्षक, राकेश कच्छावा, कृष्ण पाल सिंह, हुकुम सिंह कराड़ा, विशाल राठौड़, धर्मेंद्र जोशी की अहम भूमिका रही। कार्यक्रम का संचालन युवा समन्वयक बलवीर सिंह पवार, ग्रामीण युवा केंद्र घटिया व आभार प्रदर्शन मुकेश जाटव ने माना।