April 25, 2024

80 वार्डो में भाजपा, 40 वार्डो में कांग्रेस तथा 15 वार्डो में निर्दलीय अभ्यर्थी हुए निर्वाचित
देवास। जिले में नगरीय निकाय चुनाव के नगर परिषद हाटपीपल्या, बागली, करनावद, सतवास, लोहारदा, कांटाफोड, कन्नौद, खातेगांव तथा नेमावर में निर्वाचन परिणाम की मतगणना सम्पन्न हुई। प्रथम चरण में 9 नगर परिषदों में कुल 135 वार्डो में 80 वार्डो में भाजपा अभ्यर्थी, 40 वार्डो में कांग्रेस तथा 15 वार्डो में निर्दलीय अभ्यर्थी निर्वाचित हुए है। निर्वाचित अभ्यर्थियों को प्रेक्षक सीबी सिंह बागली में विजयी प्रमाण पत्र वितरित किये तथा संबंधित नगर परिषदों में रिटर्निंग आॅफिसरों ने विजयी प्रमाण पत्र वितरित किये।
नगर परिषद हाटपीपल्या के कुल 15 वार्डो में 8 भाजपा अभ्यर्थी, 6 कांग्रेस अभ्यर्थी तथा 1 निर्दलीय अभ्यर्थी निर्वाचत हुए, नगर परिषद बागली के कुल 15 वार्डो में 10 भाजपा अभ्यर्थी, 2 कांग्रेस अभ्यर्थी तथा 3 निर्दलीय अभ्यर्थी निर्वाचत हुए, नगर परिषद करनावद के कुल 15 वार्डो में 9 भाजपा अभ्यर्थी, 5 कांग्रेस अभ्यर्थी तथा 1 निर्दलीय अभ्यर्थी निर्वाचत हुए, नगर परिषद सतवास के कुल 15 वार्डो में 7 भाजपा अभ्यर्थी, 6 कांग्रेस अभ्यर्थी तथा 2 निर्दलीय अभ्यर्थी निर्वाचत हुए, नगर परिषद लोहारदा के कुल 15 वार्डो में 7 भाजपा अभ्यर्थी, 7 कांग्रेस अभ्यर्थी तथा 1 निर्दलीय अभ्यर्थी निर्वाचत हुए, नगर परिषद कॉटाफोड़ के कुल 15 वार्डो में 6 भाजपा अभ्यर्थी, 8 कांग्रेस अभ्यर्थी तथा 1 निर्दलीय अभ्यर्थी निर्वाचत हुए, नगर परिषद कन्नौद के कुल 15 वार्डो में 11 भाजपा अभ्यर्थी, 2 कांग्रेस अभ्यर्थी तथा 2 निर्दलीय अभ्यर्थी निर्वाचत हुए, नगर परिषद खातेगांव के कुल 15 वार्डो में 9 भाजपा अभ्यर्थी, 3 कांग्रेस अभ्यर्थी तथा 3 निर्दलीय अभ्यर्थी निर्वाचत हुए, नगर परिषद नेमावर के कुल 15 वार्डो में 13 भाजपा अभ्यर्थी, 1 कांग्रेस अभ्यर्थी तथा 1 निर्दलीय अभ्यर्थी निर्वाचत हुए है। दूसरे चरण में नगर पालिका निगम देवास, नगर परिषद सोनकच्छ, पीपलरांवा, भौंरासा एवं टोंकखुर्द के मतदान की मतगणना 20 जुलाई को उत्कृष्ट स्कूल में सुबह 9 बजे से होगी।
नगर परिषद में भाजपा की बड़ी जीत हुई होने के बाद भाजपा कार्यालय पर जीत का जश्र मनाया गया। इसके साथ ही प्रदेश भाजपा पार्टी के निर्देश पर भाजपा कार्यालय पर जिलाध्यक्ष ने प्रेस वार्ता को संबोधित किया। जिलाध्यक्ष राजीव खंडेलवाल ने कहा कि केंद्र और मध्यप्रदेश की भाजपा सरकारों ने गांवों और ग्रामीण जनता के उत्थान और विकास के लिए जो काम शुरू किए थे, उनके प्रभाव अब ग्रामीण जनजीवन पर दिखाई देने लगे हैं। केंद्र और राज्य सरकारों की योजनाओं तथा विकास कार्यों से गांवों में जीवन आसान हुआ है और जीवन स्तर बेहतर हुआ है। जनता से किए वादों पर तत्परतापूर्वक अमल करने तथा असंभव माने जाने वाले कामों को भी दृढ़ इच्छाशक्ति दिखाते हुए पूरा करने से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान और पार्टी नेतृत्व के प्रति जनता का विश्वास बढ़ा है। यही कारण है कि पंचायत चुनाव में प्रदेश की जनता ने भाजपा समर्थित उम्मीदवारों को अपना भरपूर समर्थन दिया है।