March 29, 2024

ब्यावरा। राजगढ़ जिले में सम्पत्ति संबंधी अपराधों पर नकेल कसने के लिए पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनकामना प्रसाद मार्गदर्शन में लगातार कार्यवाही की जा रही। पुलिस थाना बोडा क्षेत्र के ग्राम कड़िया सांसी में फरियादी राकेश धापानी के घर से अज्ञात चोर ने दोपहर के समय जब घर पर कोई नहीं था, लाखो रुपए के सोने के आभूषण और नगदी रुपए चोरी कर लिए, फरियादी राकेश धापानी की रिपोर्ट पर अज्ञात चोर के विरुद्ध थाना बोडा अपराध धारा 454, 380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, पुलिस के द्वारा सीसीटीवी कैमरा वीडियो फुटेज, टेक्निकली, पारिस्थितिक साक्ष्य, कई संदिग्ध लोगों से लगातार पूछताछ की, परंतु पुलिस को लंबे समय तक कोई सफलता नहीं मिली मामले की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए विशेष टीम गठित की, टीम ने घटना की प्राइम सस्पेक्ट श्वेता उर्फ कालू उर्फ काडू उर्फ करीना पिता कालू सांसी पति राकेश उर्फ राहुल कुमार सोमवंशी किराड़ 26 साल निवासी ग्राम कड़िया सासी थाना बोड़ा हाल मुकाम मंडी चौराहा महेंद्र नगर मथुरा उत्तर प्रदेश को लगातार सतत प्रयासों से भोपाल चौराहा ब्यावरा से पुलिस अभिरक्षा में लेकर मनोवैज्ञानिक रूप से पूछताछ की जिसमें संदेही श्वेता उर्फ काडो सांसी ने अपना जुर्म कबूल किया, आरोपिया के द्वारा बताया कि वह अपने गांव ग्राम कड़िया सांसी अपने घर आई थी, जिसका अपने ताऊ के लड़के, अपने बड़े भाई राकेश धापानी के यहां लगातार आना-जाना बना रहता था, जिसे घर के बारे में सारी जानकारी थी, दोपहर में जब राकेश के घर कोई नहीं था तभी मौका पाकर वह अपने भाई राकेश धापानी के घर में घुस गई और बैग में सोने के जेवरात जिनमें हार चेन अंगूठी मंगलसूत्र ब्रेसलेट इत्यादि और करीबन 5 लाख नगद लेकर निकल गई, गांव से लिफ्ट लेकर पचोर होते हुए अपने घर मथुरा उत्तर प्रदेश पहुंच गई, उस पर शक ना हो इसलिए वह गांव आती-जाती रही, आरोपिया की 10 दिन की पुलिस रिमांड के बाद उसके घर मंडी चौराहे के पास महेंद्र नगर मथुरा से और श्वेता उर्फ काडू सांसी के बताये अनुसार उसके पति राकेश उर्फ राहुल पिता महेश चंद्र सोमवंशी 27 साल निवासी दादपुर फाटक जनकपुरी कॉलोनी अलवर राजस्थान हाल मुकाम महेंद्र नगर कॉलोनी मंडी चौराहा मथुरा उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया जिसके पास से चोरी गए। अन्य सामान चोरी के पैसे से खरीदे एक प्लॉट की रजिस्ट्री सहित 24 लाख 50 हजार जप्त कर, दोनो आरोपीगणो से कुल 61 लाख रुपए का सामान जप्त किया, दोनो आरोपीगणों को न्यायिक हिरासत में माननीय न्यायालय भेजा गया। इस मामले में अच्छा कार्य करने में थाना प्रभारियों और आरक्षको को पुरस्कृत किया जाएगा।