April 26, 2024

देवास। औद्योगिक थाना पुलिस ने दो मसाला व अन्य सामग्री बेचने वाले दो युवकों को गत दिनों पकड़ा था। थाने पर में एक युवक की तबीयत अचानक बिगड़ी थी, जिसके बाद उसके परिजनों पुलिस ने सूचना दी जिस पर उसे इंदौर अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया था। जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई थी। जिसके अगले दिन सोमवार को परिजन व कुछ परिचित घायल युवक के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय आए जहां उन्होनें औद्योगिक थाना पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि युवक की मौत पुलिस के द्वारा की गई पिटाई से हुई थी। जिस पर अतिरिक्त पुलिय अधीक्षक ने मामले में जांच करने की बात कही थी, जिस पर पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि इस मामले में तीन पुलिस जवानों ने युवक के साथ मारपीट की थी जिसमें एएसआई व एक प्रधान आरक्षक व एक आरक्षक है इन तीनों को पुलिस अधीक्षक ने निलंबित कर दिया।
औद्योगिक थाना पुलिस ने ईश्वर भाट निवासी इंदौर के साथ एक आरोपी मुकेश को नकली घी, नकली बीड़ी के साथ रसूलपुर चौराहा से पकड़ा गया था, मामले में उसके खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धारा में अपराध दर्ज किया गया था। जिसके बाद में मुकेश की तबीयत बिगड़ी तो उसे इंदौर अस्पताल पहुंचाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इसके बाद सोमवार को मृतक के परिजन और परिचित पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे जहां उन्होनें औद्योगिक थाना पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि चार पुलिस कर्मियों ने 15 हजार रूपयों की मांग भी की थी। उन्होनें कहा था कि उसकी मौत पुलिस के द्वारा की गई मारपीट से हुई है। इसके साथ ही मृतक मुकेश के परिवार को मुआवजा देने की भी मांग की गई थी। इस मामले को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनजीत सिंह चावला ने प्रकरण की जांच करने की बात कही थी। जिस पर पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह ने औद्योगिक थाने पर पदस्थ एएसआई देवेन्द्र चौहान, प्रधान आरक्षक सतीश सिकरवार व आरक्षक विकास पटेल को निलंबित कर दिया। मृतक मंदसौर के श्यामगढ़ थाना क्षेत्र का निवासी था। मंगलवार को अंतिम संस्कार के पहले वहां मुकेश के परिजनों और गांव वालों ने देवास के औद्योगिक थाने के पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए चक्काजाम भी किया था।