April 27, 2024

बगैर नाम साइन किया कोरा सर्टिफिकेट 300 रुपये में कर देती थी जारी

इंदौर। आरटीओ में फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट से ड्राइविंग लाइसेंस रिन्युअल मामले में तेजाजी नगर पुलिस ने महिला एबीबीएस डॉक्टर रेखा भाटिया को गिरफ्तार किया है। उसने पाकिस्तान के कराची से एमबीबीएस की डिग्री ली है। वह बिना नाम के सर्टिफिकेट पर 300 रुपए लेकर साइन कर देती थी।
अब तक 100 से ज्यादा सर्टिफिकेट जारी कर चुकी है। एजेंटों ने जिन-जिन डॉक्टरों के सर्टिफिकेट का इस्तेमाल किया है, उन सभी का रिकॉर्ड आरटीओ से मांगा है। टीआई आरडी कानवा ने बताया 63 वर्षीय डॉ. रेखा महावीर एवेन्यू एरोड्रम निवासी है। वह कालानी नगर में प्रैक्टिस करती है।
उसने मेडिकल काउंसिल में रजिस्ट्रेशन भी नहीं कराया है। वह फर्जी तरीके से यहां प्रैक्टिस कर रही थी। कोर्ट के आदेश पर उसे जेल भेज दिया है। पुलिस ने अब तक सात एजेंटों को गिरफ्तार किया है। डॉ. रेखा से प्रमाण पत्र लाने वाले एक और एजेंट ललित जैन की जानकारी भी लगी है। उसे भी आरोपी बनाया है। वह फरार है। कुछ डमी डॉक्टरों के सर्टिफिकेट भी हाथ लगे हैं।