राजगढ़ की गौशाला में गायों की मौत: बारिश और कीचड़ की वजह से बैठने तक के लिए नहीं थी जगह,8 गायों ने तोड़ा दम

राजगढ़। जिले के खिलचीपुर की श्री कृष्ण गौशाला में रविवार को 8 गायो की मौत का सनसनीखेज मामला सामने आया है । गौ शाला में बारिश की वजह से कीचड़ हो गया है ,यहां क्षमता से अधिक गाय होने से गायों के बैठने की जगह नही है , जिसकी वजह से उनकी मौत हो रही है। गौशाला के चौकीदार रतनलाल का कहना है कि गौशाला में 8 गायो की मौत हुई है ,बारिश होने की वजह से यहां कीचड़ हो गया ,और क्षमता से अधिक गाय होने से एक दूसरे पर गाय चढ़ जाती है । जिससे उनकी मौत हो रही है । श्री कृष्ण गौ शाला की क्षमता 600 गाय की है ,लेकिन इस समय आसपास के ग्रामीण अपनी फसल को बचाने के लिए “गायों को गाँव से भगाते हुए रात को इस गौशाला में लाकर छोड़ देते है जिससे गौशाला में क्षमता से अधिक गाय हो गई , इस गौशाला में अभी 3 हजार गाय है।