April 26, 2024

उज्जैन। महाकाल मंदिर के नाम पर श्रद्धालुओं को शातिर बदमाश अपना शिकार बनाने से नहीं चूक रहे हैं। अब टूट चुकी धर्मशाला में कमरा बुक कर ऑनलाइन धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला जांच में लेकर पड़ताल शुरु कर दी है। बुधवार को मुम्बई से महाकाल दर्शन के लिये आशीष पिता विनोद कुमार उज्जैन पहुंचे थे। उन्होंने 13 जुलाई को गुगल पर सर्च करने के बाद महाकाल धर्मशाला की साइड पर कमरा बुक कराया था। वह मंदिर के आसपास धर्मशाला की तलाश कर रहे थे, जब उन्हें धर्मशाला दिखाई नहीं दी तो कुछ लोगों से पता किया, इस दौरान सामने आया कि महाकाल धर्मशाला तो विस्तारीकरण योजना में टूट चुकी है। उन्होंने कमरा बुक करने वाले को कॉल किया, लेकिन उसका मोबाइल बंद होना सामने आया। अपने साथ धोखाधड़ी होने पर श्रद्धालु महाकाल थाने पहुंचा और मामले की शिकायत की। पुलिस ने आवेदन लेकर पड़ताल शुरु कर दी। आशीष ने उक्त नम्बर और गूगल पर सर्च की गई साइड की जानकारी ली है। विदित हो कि महाकाल मंदिर के नाम पर श्रद्धालुओं से ठगी की वारदात नई नहीं है। पूर्व में भी प्रसाद, दर्शन, भस्मारती के नाम पर ठगी होना सामने आ चुका है।