कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी : कई नामों पर लंबी मशक्कत के बाद बनी सहमति

 

इंदौर। शहर कांग्रेस ने नगरीय निकाय चुनाव के तहत पार्षद प्रत्याशियों की घोषणा कर दी। इनमें से 63 वार्ड पर शुक्रवार आधी रात नामों की घोषणा की गई। इस दौरान कई वार्डों पर दो-तीन से ज्यादा संभावित प्रत्याशी थे जिसे लेकर काफी मशक्कत के बाद सहमति बनी। हालांकि पार्टी का एक धड़ा अपने चहेतों को टिकट नहीं मिलने से नाराज है।

पुराने पार्षदों को दिया मौका

पार्टी द्वारा घोषित किए गए प्रत्याशियों में कई पुराने पार्षदों को मौका मिला है। इस बार वार्ड बदलने से कई प्रत्याशियों के समीकरण भी बदले हैं। दरअसल ये वे प्रत्याशी हैं जो पहले पुराने वार्ड में पार्षद रह चुके हैं और इस बार चुनाव जीतने के लिए वहां काम कराए और सीधे लोगों के संपर्क में रहे। अब उनके पास पुराने वार्डों में किए गए काम का हवाला जरूर है लेकिन आने वाले पांच साल काम कराने के लिहाज से चुनौतीपूर्ण होंगे। हालांकि सभी प्रत्याशियों के नाम फाइनल करने के पहले पूर्व मंत्री जीतू पटवारी, पूर्व विधायक अश्विन जोशी, शहर अध्यक्ष विनय बाकलीवाल आदि की भी सहमति रही। खास बात यह कि वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के कई समर्थकों के भाजपा में जाने से दावेदारी के लिए कुछ नए कार्यकर्ताओं को भी मौका मिला।