April 30, 2024

ब्रह्मास्त्र इंदौर। अग्रसेन चौराहे पर आधी रात को लूट की वारदात हुई। यहां बस स्टॉप पर खड़े तंदूरवाले से रिक्शा में आए 3-4 बदमाश उसकी बाइक व मोबाइल लूटकर भाग गए। तंदूरवाला मदद मांगने लगा, तभी एक एक्टिवा से दो युवक आए। बोले हम तुम्हारी मदद करेंगे और उसे एक्टिवा पर बैठाकर रिक्शा के पीछे ले गए। फिर उसे दूर चौराहे पर छोड़कर भाग गए। तब तक रिक्शा गैंग दूसरा रास्ता पकड़कर भाग गई।
जूनी इंदौर पुलिस ने इस मामले में लूट की जगह चोरी का केस दर्ज किया है, जबकि फरियादी रवि पिता राधेश्याम राठौर (26) निवासी नई बस्ती तेजाजी नगर ने लूट की शिकायत की थी। रवि ने बताया मैं कैटरिंग सर्विस में तंदूर का काम संभालता हूं। मैं 29 अप्रैल की रात रितुराज गार्डन से लेबर को छोड़कर लौट रहा था, तभी मेरे साथ वारदात हुई।

दो बदमाश मदद के बहाने आए

मैंने मदद के लिए आवाज लगाई, तभी एक एक्टिवा पर दो लड़के आए। वो बोले कि हम तुम्हारी मदद करेंगे। वे मुझे एक्टिवा पर बैठाकर बोले- किधर गए बदमाश। मैंने कहा नौलखा की तरफ। फिर उन्होंने एक्टिवा उसी तरफ दौड़ाई, तभी रास्ते में वही रिक्शा मिला, जिसमें लुटेरे बैठे थे, जबकि दो बदमाश मेरी बाइक लेकर भाग चुके थे। मैंने एक्टिवा वालों से कहा कि ये वही रिक्शा है, जिसमें बैठे बदमाशों ने मुझे लूटा है। इस पर एक्टिवा वाले बोले इन्हें तो हम आगे जाकर रोक लेंगे। उन्होंने एक्टिवा वहां नहीं रोकी। वे सीधे नौलखा चौराहे पर मुझे एक्टिवा से ले गए और छोड़कर भाग गए।
नारियल पानी वाले से मदद लेकर पुलिस बुलाई : मैं लोगों से लिफ्ट मांगता हुआ वापस अग्रसेन चौराहे पर आया। यहां नारियल पानी वाले से मैंने मदद मांगी। उसका मोबाइल लेकर मैंने पुलिस को कॉल किया।