डॉ. भीमराव अम्बेडकर जन्मोत्सव पखवाड़े के अंतर्गत रथयात्रा निकली

 

महिदपुर। डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंति 1 अप्रेल से 14 अप्रेल तक अजाक्स जिला उज्जैन द्वारा जिले की सभी तहसीलों में रथयात्रा धूमधाम से निकाली जा रही है। इसी तारतम्य में भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर के जन्मोत्सव पखवाड़े के अंतर्गत महिदपुर तहसील में भी रथयात्रा क्रमश: 9 अप्रेल 2024 को घोंसला में 10 अप्रेल को झारड़ा के डॉ. भीमराव अम्बेडकर प्रतिमा बस स्टेण्ड से प्रारम्भ होकर चल समारोह निकाला गया। इसी तरह महिदपुर में दिनांक 11 अप्रेल को अजाक्स महिदपुर द्वारा डॉ. भीमराव अम्बेडकर प्रतिमा से चल समारोह पूर्ण हर्षोल्लास के साथ नगर के प्रमुख मार्गो से होकर पुराने बस स्टेण्ड से होते हुए अम्बेडकर भवन शांनि मंदिर के पास नारायणा रोड़ पर समाप्त हुआ। चल समारोह में जिलाध्यक्ष अजाक्स डॉ. रतनलाल परमार, तहसील अध्यक्ष बी.एल.परमार, झारड़ा तहसील अध्यक्ष नारायणलाल चैहान, आदिनाथ गुजराती, बालाराम गुजराती, विजय सूर्यवंशी, रमेशचन्द्र देवड़ा, गंगाराम सिसौदिया, पर्वतसिंह सिसौदिया, बगदीराम परमार, मोहनलाल सूर्यवंशी, रतनलाल बमनावत, बालाराम परमार, लालूराम सूर्यवंशी, सुरेश डामेचा, गोपाल बामनिया, रामचन्द्र नरवरिया आदि साथीगण उपस्थित थे। इसके पश्चात अम्बेडकर भवन में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें जिलाध्यक्ष डॉ. रतनलाल परमार, आदिनाथ गुजराती, तहसील अध्यक्ष बी.एल.परमार एवं वरिष्ठजनों का साफा बांधकर सम्मान किया गया। जिलाध्यक्ष डॉ. परमार द्वारा डॉ. भीमराव अम्बेडकर के विचारों एवं उनके द्वारा भारत देश के संविधान निर्माण की अहम भूमिका को व्यक्त किया गया। अंत में आभार पूर्व बीआरसी महिदपुर रमेशचन्द्र देवड़ा ने माना।