मेंवाड़ा समाज ने केवट जयंती पर नगर में निकाला भव्य चल समारोह

खिलचीपुर। नगर में बुधवार को मेवाडे समाज द्वारा केवट जंयती बड़े धूम धड़ाका के साथ मनाई गई। वहीं नगर में भव्य चल समारोह निकाला गया। बुधवार को केवट धर्मशाला पांडा जी का बाग मार्ग पर केवट महाराज मंदिर पर मेवाडे समाज द्वारा सामूहिक पूजन अर्चना की गई। वही समाज जन द्वारा मंदिर पर सुबह से ही पूरे मंदिर की साफ सफाई करवा कर लाइटों की डेकोरेशन से मंदिर को सजाया जाए। इस दौरान , 60 साल से उम्र के बुजुर्गों का साफा माला पहनाया एवं बुजुर्ग महिलाओं को भी दुपट्टा डालकर सम्मानित किया गया। तद पश्चात ट्रैक्टर ट्रली में भगवान श्री राम एवं केवट महाराज की प्रतिमा को फुलों मालाओं से सजा कर पूजा अर्चना कर नगर में चल समारोह निकाला गया। चल समारोह से पूर्व समाज के द्वारा घोड़ी पर बैठने के लिए बोली लगाई गई जिसमें पांच हजार से लेकर 21,000 हजार पीरुलाल मेवाडे मण्डी वाले की बोली अधिक रही । चल समारोह में युवा भजनों पर भगवान श्री राम एवं केवट महाराज के अन्य भजनों पर जमकर डांस किया। एवं नाचते गाते चले वही हाथो मे भगवा झंडा व श्री राम जी का झण्डा लेकर जय जय श्री राम के नारे लगाते हुए युवक युवतीया चल रहे थे चल समारोह मेवाडे समाज के केवट महाराज मंदिर से प्रारंभ होते हुए इमली स्टेंड,बस स्टेंड ,तोपखाना गेट, सुभाष चोक, पिपली बाजार, दांगी दरवाजा होते हुए केवट महाराज मंदिर धर्मशाला पर देर शाम को पहुंचा जहा पर केवट जी की पूजा अर्चना कर महा आरती कर प्रसाद वितरण किया गया इस अवसर पर हजारों की तादात में मेवाडे समाज जन मोजूद रहे ।