माकडोन में किसान की नृशंस हत्या खेत पर बने कुएं के पास खटिया के नीचे मिली रक्त रंजीत लाश

उज्जैन। माकडोन में बुधवार-गुरूवार रात किसान की हत्या कर दी गई। सुबह उसका शव खेत पर बने कुएं के पास खटिया के नीचे रक्त रंजीत हालत में पड़ा मिला। राधा स्वामी सत्संग में लीन रहने वाले किसान की हत्या का पता चलते ही ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई थी। पुलिस ने खोजी डॉग के साथ एफएसएल टीम को बुलाया। परिजनों ने भी किसी पर शंका जाहिर नहीं की। हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच-पड़ताल की जा रही है। माकडोन से 8 किमी. दूर ग्राम सुमराखेड़ी में रहने वाला अशोक परिहार सुबह 7 बजे बाखडिया तालाब के पास अपने खेत पर बने कुएं के पास पिता रामलाल पिता जुझारसिंह 60 वर्ष को चाय देने पहुंचा था। पिता कुएं के पास लगी खटिया के नीचे खून से लथपथ हालत में पड़ दिखाई दिये। उसने पिता को उठाने का प्रयास किया, लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी। हत्या की खबर मिलते ही टीआई रामकुमार कोरी टीम के साथ सुमराखेड़ी पहुंच गये। एएसपी पल्लवी शुक्ला भी मौके पहुंची। मामले की जांच शुरू की गई। मृतक रामलाल के शरीर पर धारदार हथियार के कई निशान थे। हत्या कराने वालों का पता लगाने के लिये खोजी डॉग बुलाया गया, लेकिन कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया। परिजनों से पूछताछ में सामने आया कि रामलाल पहले गांव में चौकीदारी करता था, उसके तीन बेटे है। पिता के चौकीदारी छोड़ने के बाद एक बेटे ने चौकीदारी करना शुरू कर दिया था। दो बेटे पढे-लिखे है। चौकीदारी छोड़ने के बाद रामलाल राधा स्वामी के सत्संग में लीन हो गया था। उसका गांव में किसी से कोई विवाद नहीं था, ना ही वह शराब पीता था। घटनास्थल से पुलिस को हत्या का कोई साक्ष्य नहीं मिल पाया। पुलिस ने मामले में पुत्र अशोक परिहार की शिकायत पर हत्या की धारा 302 का प्रकरण दर्ज किया है। खटिया पर नहीं था खून, रखी थी कुल्हाड़ी हत्या का मामला सामने आने पर जांच-पड़ताल के लिये पहुंची पुलिस को खटिया पर खून दिखाई नहीं दिया। सिर्फ कुल्हाड़ी रखी मिली। परिजनों ने बताया कि पिता रात को खेत पर सोते थे। उनके पास कुल्हाड़ी रहती थी। उक्त कुल्हाड़ी पिता की है। कुल्हाड़ी पर भी खून के दाग नहीं थे। जमीन पर ही खून फैला हुआ था। रामलाल के सीने और गर्दन पर वार किये गये थे। पुलिस को जांच के दौरान मृतक रामलाल का मोबाइल, पर्स उसमें रखे 16 सौ रूपये भी मिले है। हत्या में लूटपाट होना सामने नहीं आया है। आशंका जताई जा रही है कि रात में सोने से पहले रामलाल खटिया के आसपास टहल रहा होगा, उसी दौरान उसके ऊपर हमला किया गया है। हमले में 2 लोगों की संभावना भी प्रतित हो रही है। एएसपी पल्लवी शुक्ला ने बताया कि अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है। जल्द ही मामले का खुलासा करने के प्रयास किये जाएगें। गांव में नजर रख रही पुलिस की टीम अंधा कत्ल प्रतीत हो रहे मामले को लेकर माकडोन टीआई रामकुमार कोरी के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई है, जो गांव में नजर रख रही है, इस बात का पता लगाया जा रहा है कि कौन गांव में नहीं है। वहीं गांव वालों से पूछताछ भी की जा रही है। पुलिस को संदेह है कि हत्या में कोई परिचित शामिल हो सकता है। पुलिस हत्या को लेकर हर बिंदू पर जांच में लगी हुई है।