नीमच के नए एडिशनल एसपी होंगे नवल सिंह सिसोदिया

नीमच। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस महकमे में भी स्थानतरण जारी है। पुलिस विभाग ने राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों की के स्थानांतरण आदेश किए हैं सोमवार को जारी सूची अनुसार आगर मालवा में पदस्थ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिह सिसोदिया को नीमच जिले में एसपी के पद पर पदस्थ किया गया है वही मंदसौर जिले के गरोठ एसपी का खंडवा तबादला किया गया है जबकि ग्वालियर से एसपी जयकुमार को गरोठ एसपी के पद पर पदस्थ किया गया नीमच में पूर्व में पदस्थ श्री एसएस कनेश का प्रमोशन होने के बाद नीमच एसपी पद पर नई पदस्थापना श्री सिसोदिया के रूप में हुई है।