April 30, 2024

सारंगपुर। सारंगपुर भाजपा कार्यालय सारंगपुर में भारतीय जनता पार्टी मंडल की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष और नपा अध्यक्ष पंकज पालीवाल ने की। बैठक में मुख्य अतिथि जिला उपाध्यक्ष अक्षय सक्सेना थे। विशेष अतिथि के रूप में पूर्व विधायक गोतम टेंटवाल, आजीवन सहयोग निधि के प्रभारी निर्मल जैन, पीएस मंडलोई, वरिष्ट भाजपा नेता भेरूलाल पुष्पद उपस्थित रहे।
मंचाशीन अतिथियों ने सर्वप्रथम भारत माता, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलन कर बैठक की शुरूआत की। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष पालीवाल ने कार्यकतार्ओं को संबोधित करते हुए कहा 2023 में कमल खिलाने के लिए कार्यकर्ता कमर कस ले। हमें पार्टी की योजना अनुसार कार्य करना है। पार्टी ने जो कार्यक्रम हमें दिए हैं उसमें बूथ सशक्तिकरण अभियान के अंतर्गत शक्ति केंदो के पंच परमेश्वर के नेतृत्व में शक्ति केंदो की बैठक करके बूथ स्तर तक पहुंचाने है। पार्टी को मजबूत करने और अपनी भूमिका निभानी है हर बूथ पर पन्नाा प्रमुख परिवार प्रमुख नियुक्त करना है। जिस प्रकार हमने बूथ विस्तारक योजना में कार्य किया था उसी प्रकार अपना कार्य करके हमारे हर बूथ को मजबूत करना है। साथ ही आजीवन सहयोग निधि का समर्पण हर बूथ पर समितियों से कराना है। बैठक को जिला उपाध्यक्ष सक्सेना ने संबोधित करते हुए कार्यकतार्ओं को सोशल मीडिया के महत्व को बताया। निर्मल जैन ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा की भाजपा कार्यकतार्ओं की पार्टी और ये आजीवन सम्मान निधी से ही पार्टी की गतिविधियां संचालित होती है। सभी आगे आके अजीवन सम्मान निधी देवे। माह के अंतिम रविवार सभी बूथों पर प्रधानमंत्री की मन की बात अवश्य सुनें तथा संगठन एप पर फोटो अपलोड अवश्य करें। पूर्व विधायक गौतम टेंटवाल ने बताया कि अब हमारी पार्टी मंडल स्तर पर होने वाली बैठकों को आयोजन शक्ति केंदो पर करेगी। इससे बूथ केन्दो के कार्यकर्ताओ के साथ पंच परमेश्वर एवं मतदान केंद्र की समितियां कार्णिकार्ययो के साथ मन की बात और महामहिम राष्ट्रपति के संसदीय भाषण का वचन करेंगे। बैठक में पूर्व मंडल अध्यक्ष ओम पुष्पद, कैलाश मेवाडा, पार्षद राकेश पुष्पद, भानु सिंह लववंशी, कुलदीप राठौर, सिद्धुलाल लाल पुष्पद, युवा मोर्चा अध्यक्ष राहुल, पुष्पद जुगल चौहान, सतीश राठौर, गंगाधर श्रीकार, दिनेश सिसौदिया, अमित सक्सेना, विष्णु पाटीदार, विनोद लववंशी, रघुराज, लक्ष्मीनारायण लववंशी, पवन लाला, शिवनारायण पुष्पद, मोहन लववंशी, सत्यनारायण पुष्पद, चंदमल दंडवाणी, इंदर सिंह लववंशी, मनोज मालवीय, संतोष शर्मा सहित अनेक भाजपा नेता उपस्थित थे।
बैठक का संचालन महामंत्री रमेश चंद्र लववंशी ने किया आभार महामंत्री बाबूलाल अहिरवार ने माना।