कांग्रेस ने मोदी-ट्रम्प का एआई वीडियो पोस्ट किया,  मोदी के डर का खामियाजा देश भुगत रहा, कांग्रेस नेता बोले- क्या ट्रम्प पीएम को किडनैप करेंगे

 

ब्रह्मास्त्र नई दिल्ली

कांग्रेस ने मंगलवार को पीएम मोदी और ट्रम्प का 43 सेकेंड का अक जनरेटेड वीडियो एक्स पर पोस्ट किया। कैप्शन में लिखा है, ‘मोदी के डर का खामियाजा देश भुगत रहा है।’ वीडियो में मोदी और ट्रम्प को कॉल पर बात करते हुए दिखाया गया है। पीएम, ट्रम्प से बोलते है कि जैसा-जैसा आप बोलेंगे मैं वैसा-वैसा कंरूगा।

कांग्रेस के वीडियो की पूरी स्क्रिप्ट
वीडियो की शुरूआत में मोदी, ट्रम्प को कॉल लगाते हुए बोलते है- हैलो, ट्रम्प जी, कैसे हो आप जवाब में ट्रम्प बोलते है- मोदी मैं तुमसे नाराज हूं।
मोदी- लेकिन ट्रम्प आप नाराज क्यों हैं? जैसा-जैसा आपने बोला मैंने वैसा ही किया… सीजफायर कराया, रूस से तेल लेना कम कर दिया।
ट्रम्प- तुम जानते हो मुझे खुश करना तुम्हारे लिए कितना जरूरी है। अगर तुमने मेरी बात नहीं मानी, तो मैं टैरिफ बढ़ा दूंगा।
मोदी- नहीं मालिक जैसा-जैसा बोलेंगे मैं वैसा-वैसा करूंगा। जनता पर बोझ लाद दूंगा। बस आप मुझसे खुश हो जाएं और कुछ नहीं चाहिए।
ट्रम्प ने कहा- वे मुझे खुश करना चाहते थे। प्रधानमंत्री मोदी बहुत अच्छे इंसान हैं। वह जानते थे कि मैं खुश नहीं था, इसलिए मुझे खुश करना जरूरी था। हम व्यापार करते हैं और उन पर टैरिफ बढ़ा सकते हैं।

Share:

संबंधित समाचार