पर्यावरण को लेकर विधिक सेवा समिति द्वारा शिविर आयोजित

खाचरोद। पर्यावरण प्रदूषण एवं सामूदायिक संरक्षण पर शिविर का आयोजन तहसील विधिक सेवा समिति खाचरोद द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यम विद्यालय घिनौदा, तहसील खाचरौद में पैन-इंडिया पर्यावरण विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें पैनल लॉयर हर्षित चौरडिया, पैरालीगल वालेंटियर गिरीराज राठौर, नीरज जैन, चयन जैन ने विद्यालय के सभी बच्चों एवं शिक्षकगण को पैन-इंडिया पर्यावरण विधिक साक्षरता एवं सामुदायिक संरक्षण पर जानकारी प्रदान की गई ’ जिसमें पैनल लॉयर हर्षित चौरडिया एवं पीएवी गिरीराज राठौर, नीरज जैन ने तालाबों में स्वच्छता, नालियों की सफाई, पेड-पौधों की देख भाल आदि के बारे बताया’ पर्यावरण प्रदूषण से मानव जीवन एवं जीव जंतओं पर पडने वाले प्रभाव, बीमारियां आदि के बारे में भी विस्त्रत जानकारी दी गई ’
विद्यालय के समस्त बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण की रोकथाम के लिये संकल्प लिया।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment