महंत मोहन भारती को जान से मारने की धमकी:सोशल मीडिया पर लिखा- , एक महीने में तुम्हारी जिंदगी खत्म

उज्जैन।पंचदशनाम जूना अखाड़े के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत मोहन भारती को जान से मारने की धमकी मिली है। इस बार उनके सोशल मीडिया पर किसी अज्ञात ने धमकी देकर मुसलमानों के खिलाफ बोलने और हिन्दू धर्म का प्रचार करने के आरोप लगाते हुए जान से मारने की धमकी दी गई है। संत ने पुलिस और साइबर में शिकायत दर्ज करवा कर सीएम डॉ. मोहन यादव को पत्र लिखकर कार्रवाई का आग्रह किया है। वाराणसी हनुमान घाट श्री पंचदशनाम जूना अखाड़े से संबंध रखने वाले तिल भांडेश्वर महादेव मंदिर जूना अखाड़े के महंत मोहन भारती के मोबाइल पर 24 दिसंबर शाम करीब चार बजे +8210 57626586 नंबर से धमकी भरे मैसेज आए। मैसेज में मुसलमानों के खिलाफ बोलने और शिवरात्रि के कार्यक्रम को लेकर धमकी दी गई है।ये लिखा  मैसेज में-‘मोहन भारती तुम कितने बड़े बाबा हो हिन्दुओं के, तुम जब से जूना अखाड़े के अध्यक्ष बने हो मुसलमानों के लिए बहुत उल्टा-सीधा बोलते हो। हमें पता है तुम आरएसएस बीजेपी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के पिट्ठू हो, उनके कहने से तुम सब यह कर रहे हो। तुम जब से मध्य प्रदेश उज्जैन क्षेत्र में आए हो, बहुत बोलते हो, हमारी बिरादरी के बारे में तुमने, हमारे बारे में बोलकर अपनी मौत को दावत दी है। एक महीने के अंदर तुम्हारी मौत निश्चित है। तुम जहां भी रहोगे, ढूंढकर मौत के घाट उतार दिए जाओगे। देखते हैं तुम्हें कौन बचाएगा। तुम जितना बच सकते हो बच लो। तुम्हारी जिंदगी का अब अंत आ चुका है, तुमने बहुत बोल लिया। मुसलमान के खिलाफ अब तुम्हारी बोलती बंद करके ही रहेंगे और तुम यह जो शिवरात्रि का प्रोग्राम तराना में हिंदू एकता दिखाने के लिए कर रहे हो, इसको कैंसिल कर दो। वर्ना यह प्रोग्राम देखने लायक नहीं बचोगे। उत्तर प्रदेश के रामपुर में भी तुम जा कर बहुत बोलते हो, बहुत बड़े हिन्दूवादी बाबा बनते हो, अपनी बहुत हेकड़ी दिखाते हो, रामपुर भी जाना छोड़ दो तो अच्छा रहेगा। तुम भगवान से बहुत मिल लिए, नीचे रहकर अब ऊपर तुम्हें अल्लाह से मिलवाएंगे। 1 महीने में तुम्हारी जिंदगी खत्म। मोहन भारती तुमने हमारे बारे में बोलकर अपनी मौत को दावत दी है। एक महीने के अंदर तुम्हारी मौत निश्चित है। तुम जहां रहोगे ढूंढकर मौत के घाट उतार दिए जाओगे देखते हैं, तुम्हें कौन बचाएगा।
Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment