एक जनवरी को भस्म आरती में ऑनलाइन-ऑफलाइन प्रवेश नहीं:सिर्फ चलित भस्म आरती में जा सकेंगे श्रद्धालु

उज्जैन।नववर्ष पर महाकाल मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए मंदिर समिति ने अगले 12 दिनों के लिए विशेष व्यवस्थाएं की हैं। 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक देशभर से करीब 12 लाख श्रद्धालुओं के उज्जैन स्थित श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचने की संभावना है। इसी को ध्यान में रखते हुए मंदिर प्रशासन ने दर्शन और भस्म आरती की व्यवस्थाओं में कई बदलाव किए हैं।मंदिर समिति के अनुसार 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक भस्म आरती की ऑनलाइन बुकिंग बंद रहेगी। इस अवधि में श्रद्धालु केवल ऑफलाइन माध्यम से ही भस्म आरती की बुकिंग करा सकेंगे। हालांकि नववर्ष के पहले दिन 1 जनवरी को होने वाली भस्म आरती के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह की बुकिंग पूरी तरह बंद कर दी गई है।मंदिर में प्रवेश की व्यवस्था भी बदली-श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मंदिर में प्रवेश व्यवस्था को भी बदला गया है। सामान्य दर्शन, शीघ्र दर्शन टिकट और प्रोटोकॉल के तहत आने वाले श्रद्धालुओं को अलग-अलग द्वारों से प्रवेश दिया जाएगा, ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके और दर्शन में किसी तरह की अव्यवस्था न हो। इसके अलावा भस्म आरती में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी विशेष इंतजाम किए गए हैं। भक्तों को भस्म आरती के दौरान तीन अलग-अलग द्वारों से प्रवेश दिया जाएगा।

***चलित भस्म आरती में शामिल हो सकेंगे श्रद्धालु-महाकाल मंदिर समिति के प्रशासक प्रथम कौशिक ने बताया कि महाकाल मंदिर समिति ने 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक भस्म आरती की ऑनलाइन बुकिंग व्यवस्था को ब्लाक कर दिया है। 1 जनवरी की भस्म आरती ऑफलाइन अनुमति व्यवस्था भी बंद रहेगी। प्रशासक ने कहा कि देशभर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए चलित भस्म आरती खुली रहेगी। इस दौरान भक्त सुबह लाइन में लगकर भस्म आरती के दर्शन कर सकेंगे। इस दौरान उन्हें पहले से अनुमति भी नहीं लेनी होगी।

***श्रद्धालुओं को यहां से मिलेगा प्रवेश-

महाकाल मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए दर्शन व्यवस्था इस प्रकार रहेगी

  • सामान्य दर्शनार्थी त्रिवेणी संग्रहालय द्वार से श्री महाकाल महालोक मानसरोवर के रास्ते मंदिर में प्रवेश करेंगे।
  • शीघ्र दर्शन टिकट : 250 रुपए के शीघ्र दर्शन टिकट वाले भक्त बड़ा गणेश मंदिर के सामने निर्गम द्वार से प्रवेश करेंगे।
  • उज्जैन के स्थानीय भक्त उज्जैन में रहने वाले श्रद्धालुओं का प्रवेश शहनाई गेट से रहेगा। शीघ्र दर्शन टिकट वाले भक्तों को इस गेट से भी प्रवेश दिया जाएगा।
  • VIP श्रद्धालु प्रोटोकाल के तहत आने ताले दर्शनार्थियों को नीलकंठ द्वार से प्रवेश मिलेगा।
  • अनुमतिधारी प्रोटोकाल वाले दर्शनार्थी, पुजारी, पुरोहित के यजमानों का प्रवेश शहनाई गेट से रहेगा।

भस्म आरती में यहां से मिलेगा प्रवेश-अनुमति लेने के बाद सामान्य दर्शनार्थी का प्रवेश मानसरोवर फैसिलिटी सेंटर से होगा।-प्रोटोकाल वाले श्रद्धालु अनुमतिधारी प्रोटोकाल वाले दर्शनार्थी तथा पुजारी, पुरोहित के यजमानों का प्रवेश शहनाई गेट से रहेगा।-चलायमान दर्शन भस्म आरती के चलायमान दर्शन करने वाले बिना अनुमतिधारी भक्तों को सुबह 4:30 से 5:30 बजे तक त्रिवेणी संग्रहालय द्वार तथा बड़ा गणेश मंदिर के सामने से मानसरोवर फेसिलिटी सेंटर के रास्ते मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा ।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment