पुलिस के मुताबिक पति और सास द्वारा पायल को आए दिन प्रताड़ित किया जाता था, जिससे वह मानसिक रूप से काफी परेशान थी। इसी प्रताड़ना से तंग आकर पायल ने जहर खा लिया। घटना के बाद पुलिस ने पायल के कमरे की तलाशी ली, जहां से जहर की गोलियां बरामद हुईं। फिलहाल पुलिस आरोपी पति से पूछताछ कर रही है और सास की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। मामले की आगे की जांच जारी है।प्रिंटिंग प्रेस कर्मचारी की मौत, तीन फंसे- इंदौर के विजयनगर में एक प्रिंटिंग प्रेस कर्मचारी की मौत के मामले में तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर की गई है। योगेश वर्मा ने 21 दिसंबर को जहर खा लिया था। उसकी अगले दिन मौत हो गई। योगेश ने बयान में पूर्व में हुए एक विवाद में समझौते को लेकर नारायण साहू निवासी कल्पकाम नगर, सुशीला और अपूर्व पर आरोप लगाए। इस मामले में पुलिस ने जांच करते हुए तीनों को आरोपी बनाया है।
नवविवाहिता के सुसाइड मामले में पति गिरफ्तार:दहेज प्रताड़ना का आरोप, फरार सास की तलाश में लगाईं पुलिस टीम
इंदौर। हीरानगर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक नवविवाहिता द्वारा आत्महत्या किए जाने के मामले में पुलिस ने उसके पति और सास को आरोपी बनाया है। मायके पक्ष के बयान के आधार पर पुलिस ने मंगलवार को एफआईआर दर्ज कर ली है। बुधवार सुबह पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया। वहीं सास की तलाश जारी है।थाना प्रभारी (टीआई) सुशील पटेल के अनुसार 21 वर्षीय पायल जादम की 21 दिसंबर को जहर खाने से मौत हो गई थी। मामले की जांच एसीपी स्तर पर की गई, जिसमें पति हेमप्रकाश जादम और सास आशा जादम पर दहेज की मांग और लगातार प्रताड़ना के आरोप सामने आए हैं। इसके आधार पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया।पुलिस टीम कर रही सास की तलाश-टीआई ने बताया कि आरोपी पति हेमप्रकाश को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि उसकी मां आशा जादम फरार है, जिसकी तलाश के लिए पुलिस टीमों को लगाया गया है। हेमप्रकाश मूल रूप से सीधी जिले का रहने वाला है और मजदूरी करता है। पायल खंडवा की रहने वाली थी। दोनों की शादी तीन साल पहले हुई थी और उनका डेढ़ साल का एक बेटा भी है।पति और सास करते थे प्रताड़ित-
