परीक्षा से लौट रहे छात्र के गले में फंसा चायनीज मांझा, 10 टांके लगे

उज्जैन।प्रतिबंध के बावजूद जानलेवा चायनीज मांझे से एक और हादसा हुआ। विक्रम विश्वविद्यालय के एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट में थर्ड सेमेस्टर के छात्र योगेश आंजना (20), निवासी पिपलिया धूमा झारड़ा, परीक्षा देकर बाइक से घर लौट रहे थे। खिलचीपुर नाका के पास गले में मांझा फंसने से करीब 5 इंच का घाव हो गया।उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, जहां 10 टांके आए। मकर संक्रांति से पहले शहर में ऐसे चार हादसे हो चुके हैं। इससे पहले फ्रीगंज जीरो पाइंट ब्रिज पर छात्र विपुल महिवाल, विराटनगर में 8 वर्षीय अमन और हरिफाटक ब्रिज पर एक महिला घायल हुई थी। परिजनों ने चायनीज मांझा बेचने वालों पर गैर-इरादतन हत्या की धारा में केस दर्ज करने की मांग की है।

पुलिस के अनुसार मांझा सोशल मीडिया के जरिए इंदौर से सप्लाई हो रहा है। सख्त कार्रवाई और जागरूकता अभियान तेज किए जा रहे हैं।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment