उज्जैन में गरबा पंडालों पर नया नियम: गैर-हिन्दुओं का प्रवेश वर्जित
उज्जैन | 36 मिनट पहले
दुर्गोत्सव के गरबा पंडालों में इस बार गैर-हिन्दुओं के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। आयोजकों ने स्थल पर बड़े-बड़े पोस्टर चिपका दिए हैं, जिन पर लिखा है –
👉 “गैर हिन्दुओं का प्रवेश वर्जित”
👉 “अश्लील वस्त्र पहनकर न आएं”
📌 आयोजन स्थल
-
सनातन गरबा पंडाल, इंजीनियरिंग कॉलेज के पास
-
पूरे परिसर और मुख्य द्वार पर लगे पोस्टर
-
मंच से भी लगातार अनाउंसमेंट किया जा रहा है
🎤 आयोजकों के बयान
-
निर्मला परमार (समिति) –
“हमारे पंडाल में गैर हिन्दुओं का प्रवेश नहीं है। अश्लील कपड़े पहनकर आने वाली युवतियों को भी अनुमति नहीं दी जाएगी।” -
करण परमार (समिति) –
“लव जिहाद की घटनाओं को देखते हुए बच्चियों की सुरक्षा के लिए यह कदम उठाया गया है। गैर हिन्दुओं का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।”
