इंदौर में हथियारबंद बदमाशों का कहर: फार्महाउस मालिक को बंधक बनाकर डकैती, कर्मचारियों को भी पीटा
इंदौर। शहर के चंदन नगर थाना क्षेत्र स्थित नावदा पंथ इलाके में रविवार देर रात हथियारबंद बदमाशों ने एक किसान के फार्महाउस पर धावा बोल दिया। करीब 12 बदमाशों ने फार्महाउस मालिक मोतीलाल वाधवानी को बंधक बनाकर नकदी और जेवरात लूट लिए। इस दौरान कर्मचारियों के साथ भी मारपीट की गई।
बदमाशों ने की मारपीट, गले पर रखा चाकू
जानकारी के अनुसार, घटना रात करीब 1:30 बजे की है। किसान मोतीलाल वाधवानी अपने कमरे में सो रहे थे तभी 6 बदमाश अंदर घुसे। उनके हाथों में टामी, कटर और चाकू थे। बदमाशों ने नकदी और सोने-चांदी के जेवरात मांगे। इंकार करने पर उन्होंने किसान को लात-घूंसों से पीटा और चाकू गले पर रख धमकी दी—
“चेहरा देखने की कोशिश मत करना, वरना जान से मार देंगे।”
मारपीट में वाधवानी को सीने, आंख और चेहरे पर चोटें आईं।
अलमारी तोड़कर कैश और जेवर ले गए
बदमाशों ने अलमारी का लॉक तोड़कर उसमें रखे 1 लाख रुपए नकद, दो सोने की चेन और तीन मोबाइल फोन लूट लिए। जाते-जाते वे कर्मचारियों और मालिक के मोबाइल फोन खेत में फेंक गए ताकि कोई तुरंत पुलिस को सूचना न दे सके।
कर्मचारियों को भी बनाया निशाना
वारदात के दौरान फार्महाउस पर मौजूद कर्मचारी कमल और रोहित को भी बदमाशों ने पीटा। रोहित के पेट में चाकू मारकर चोट पहुंचाई और दोनों की चांदी की चेन छीन ली। बदमाशों ने उनके हाथ-पैर और मुंह कपड़े से बांध दिए।
पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलने पर चंदन नगर पुलिस मौके पर पहुंची और पड़ताल शुरू की। पुलिस ने फार्महाउस मालिक, कर्मचारियों और आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ की है।
फिलहाल बदमाशों की पहचान और उनकी तलाश के लिए टीमों को लगाया गया है।
