इंदौर में बारिश के बाद पुराना मकान ढहा
4 महीनों से था खाली, पिलर धंसने से हुआ हादसा; जनहानि नहीं
जवाहर मार्ग से चंद्रभागा जूनी इंदौर की ओर जाने वाले लिंक रोड पर बुधवार को एक पुराना मकान अचानक भरभराकर गिर गया। मकान पिछले चार महीनों से खाली पड़ा था। अचानक हुए इस हादसे से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही रावजी बाजार पुलिस मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। गनीमत रही कि हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
नगर निगम की रिमूवल टीम पहले कर चुकी है कार्रवाई
एक महीने पहले ही नगर निगम की रिमूवल टीम ने इसी क्षेत्र में 18 मकानों के जर्जर हिस्सों को हटाने की कार्रवाई की थी। सड़क चौड़ीकरण के दौरान भी कई मकानों को हटाया गया था। इसके बावजूद बुधवार को यह पुराना मकान अचानक ढह गया।
मकान मालिक और ढहने का कारण
रावजी बाजार थाना एएसआई हरिओम शर्मा ने बताया कि यह मकान सैय्यद अखलाक का था, जो पिछले तीन से चार महीनों से खाली पड़ा था। लगातार हो रही बारिश के चलते मिट्टी भीग गई और मकान के पिलर धंस गए, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ।
आसपास भी खतरा बरकरार
इलाके के अन्य मकान भी जर्जर स्थिति में हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि कई मकान ऊंचाई पर बने हैं और बारिश के कारण उनकी नींव कमजोर हो चुकी है। ऐसे में भविष्य में भी इस तरह की घटनाओं की आशंका बनी हुई है।
नगर निगम की अपील
नगर निगम ने क्षेत्रवासियों को सावधानी बरतने और जर्जर मकानों से दूरी बनाए रखने की सलाह दी है। साथ ही बारिश के मौसम में ऐसी इमारतों को खतरे के रूप में चिह्नित कर कार्रवाई जारी रखने की बात कही है।
