इंदौर: आजाद नगर में दो अलग-अलग घटनाओं में युवक-युवती ने की आत्महत्या
इंदौर के आजाद नगर इलाके में बुधवार को दो दर्दनाक घटनाओं में एक युवती और एक युवक ने अलग-अलग स्थानों पर फांसी लगाकर जान दे दी।
पहली घटना – युवती की मौत, मोबाइल से डिलीट चैट
आलोक नगर मूसाखेड़ी निवासी वर्षा (22) पुत्री रूप बघेल एक निजी कंपनी में काम करती थी। बुधवार को वह घर पर अकेली थी। माता-पिता काम पर गए थे और भाई ड्यूटी पर था। शाम को पिता घर लौटे तो वर्षा को फंदे पर लटका पाया।
परिवार ने बताया कि वर्षा पिछले दो दिन से ऑफिस नहीं जा रही थी और तबीयत ठीक न होने की बात कह रही थी। घटना के बाद जब परिवार ने उसका मोबाइल देखा, तो स्क्रीन पर कुछ मैसेज दिखे जो कुछ देर बाद डिलीट हो गए और फोन लॉक हो गया। संभव है, वह आखिरी समय में किसी से चैट कर रही थी। पुलिस ने अभी मोबाइल जब्त नहीं किया है।
दूसरी घटना – गांव से लौटे युवक ने फांसी लगाई
आजाद नगर के विराट नगर में रहने वाले रंजीत (25) पुत्र छोटेलाल अहिरवार ने भी बुधवार को अपने कमरे में फांसी लगा ली। वह उसी दिन ग्राम परसून, सागर से लौटा था। कमरे का दरवाजा न खोलने और फोन न उठाने पर पिता और मकान मालिक पहुंचे, तो रंजीत फंदे पर लटका मिला।
रंजीत एक प्लाई कंपनी में काम करता था और परिवार से अलग रहता था। उसकी पत्नी और बेटा राखी मनाने गांव गए हुए थे। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। गुरुवार को पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।
दोनों मामलों में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
