उज्जैन में युवा वकील लापता: घर में मिला सुसाइड नोट, पिता ने लगाई मदद की गुहार
उज्जैन में वकालत की प्रैक्टिस कर रहा 25 वर्षीय युवक हर्ष परिहार पिछले दो दिनों से लापता है। युवक 4 अगस्त की सुबह अपने घर से निकला और अब तक वापस नहीं लौटा। जब परिजन ने तलाश शुरू की, तो घर में एक सुसाइड नोट मिला। इसके बाद से परिजनों की चिंता गहराती जा रही है।
🧍♂️ कौन हैं हर्ष परिहार?
-
पिता: जगदीश परिहार (कार बाजार संचालक)
-
निवास: तिरुपति धाम, उज्जैन
-
पेशा: वकालत की ट्रेनिंग ले रहे थे
-
उम्र: 25 वर्ष
📆 क्या हुआ था 4 अगस्त को?
-
सुबह करीब 6 बजे हर्ष बिना किसी जानकारी के घर से निकल गए।
-
देर शाम तक न लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की।
-
घर की तलाशी लेने पर एक सुसाइड नोट मिला, जिसकी जानकारी पुलिस को दी गई।
👮♂️ पुलिस में दर्ज है गुमशुदगी
-
चिमनगंज मंडी थाना में गुमशुदगी दर्ज की गई है।
-
पुलिस ने युवक की तलाश शुरू कर दी है।
🧓 पिता की अपील
“कृपया यदि मेरा बेटा हर्ष परिहार आपको कहीं भी दिखाई दे, तो तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन या हमें सूचित करें।”
-
पिता ने सोशल मीडिया पर फोटो के साथ अपील जारी की है।
-
रिश्तेदारों, दोस्तों और जान-पहचान वालों से भी संपर्क किया जा रहा है।
📞 संपर्क करने के लिए:
-
उज्जैन पुलिस कंट्रोल रूम या चिमनगंज थाना
-
या सोशल मीडिया पर शेयर किए गए नंबर पर
🛑 नोट:
यदि आपको कोई मानसिक तनाव या अवसाद महसूस हो रहा हो, तो कृपया अपने परिजनों या मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ से बात करें। आपकी जिंदगी अमूल्य है।
