नागपंचमी पर महाकाल मंदिर में खुले नागचंद्रेश्वर के पट, बारिश में उमड़े लाखों श्रद्धालु
उज्जैन, नागपंचमी 2025
श्री महाकालेश्वर मंदिर की तीसरी मंजिल पर स्थित श्री नागचंद्रेश्वर मंदिर के पट सोमवार रात 12 बजे श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिए गए। वर्ष में सिर्फ एक बार नागपंचमी के दिन दर्शन के लिए खुलने वाले इस मंदिर में, श्रद्धालु आज रात 12 बजे तक दर्शन कर सकेंगे।
🌧️ बारिश भी नहीं रोक सकी श्रद्धालुओं की आस्था
-
घनघोर बारिश के बावजूद हजारों श्रद्धालु मंदिर खुलने से पहले ही पहुंच गए।
-
रात 12 बजे महानिर्वाणी अखाड़ा के महंत श्री विनीत गिरी महाराज ने त्रिकाल पूजन कर पट खोले।
-
मंगलवार दोपहर फिर से पूजन होगा और रात 12 बजे पट पुनः बंद कर दिए जाएंगे।
🛡️ सुरक्षा के लिए व्यापक इंतजाम
-
अनुमानित भीड़: 10 लाख श्रद्धालु
-
तैनात बल: 2,500 कर्मचारी, 1,800 पुलिसकर्मी, 560 CCTV, 200 अधिकारी
🕉️ श्री नागचंद्रेश्वर मंदिर की विशेषता
-
11वीं शताब्दी की दुर्लभ प्रतिमा: शिव-पार्वती नाग शैय्या पर विराजमान
-
प्रतिमा में सप्तमुखी नाग, भगवान गणेश, नंदी और सिंह सहित दिव्य दृश्य
-
मूर्ति नेपाल से लाई गई मानी जाती है, स्थापित लगभग 1050 ई. में
-
मंदिर की संरचना:
-
पहली मंज़िल: महाकालेश्वर
-
दूसरी मंज़िल: ओंकारेश्वर
-
तीसरी मंज़िल: नागचंद्रेश्वर
-
