उज्जैन में महिला ने सल्फास खाकर की आत्महत्या, ससुराल वालों पर गंभीर आरोप

उज्जैन में महिला ने सल्फास खाकर की आत्महत्या, ससुराल वालों पर गंभीर आरोप

उज्जैन, 16 जून 2025।
उज्जैन के नीलगंगा थाना क्षेत्र स्थित तिरुपति प्लेटिनियम कॉलोनी में रविवार को एक महिला द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। 25 वर्षीय नूपुर पति सतीश जाट ने सल्फास की गोलियां खाकर अपनी जान दे दी। आत्महत्या से पहले नूपुर ने वीडियो और सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमें उसने पति सहित ससुराल पक्ष के लोगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नूपुर ब्यूटी पार्लर में कार्यरत थी। बीते कुछ समय से वह अपने पति सतीश जाट से अलग रह रही थी। सुसाइड नोट के मुताबिक, पिछले छह माह से ससुराल पक्ष द्वारा लगातार मानसिक प्रताड़ना दी जा रही थी। पति ने घर खर्च देना भी बंद कर दिया था। इसी तनाव के चलते नूपुर ने यह कदम उठाया।

सल्फास खाने के बाद नूपुर ने अपनी सहेली श्रद्धा को कॉल कर घटना की जानकारी दी। इसके बाद उसे तत्काल निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलने पर नूपुर के मायके नारायणगढ़ सैलाना, जिला रतलाम से परिजन उज्जैन पहुंचे। परिजनों ने ससुराल पक्ष पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस ने नूपुर द्वारा छोड़े गए वीडियो और सुसाइड नोट को जब्त कर लिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस का कहना है कि: “मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है। मृतिका के आरोपों के आधार पर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।”

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment