मादक पदार्थ के साथ हिरासत में आये 2 युवक

उज्जैन। स्कूटी पर सवार 2 युवको के पास मादक पदार्थ ड्रग्स होने की खबर मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस ने मंगलवार-बुधवार रात नजरअली मिल परिसर के पास घेराबंदी की। स्कूटी सवार युवको को पकड़ा गया और तलाशी लगी गई तो उनके पास से 3.64 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद हो गई। दोनों को गिरफ्तार किया गया और पूछताछ शुरू की गई। युवको ने अपने नाम प्रिंस सोलंकी निवासी ढांचा भवन और मजहर खान निवासी मित्रनगर होना बताये। एसआई गोपाल राठौर ने बताया कि दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण दर्ज किया गया। दोनों ने ड्रग्स दमदमा में रहने वाले गोलू पठान से लाना कबूल किया था। उसके खिलाफ भी प्रकरण दर्ज कर तलाश की जा रही है। हिरासत में आये दोनों युवको को बुधवार दोपहर कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया है।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment