इंदौर नगर में अंधेरगर्दी आखिर कब तक? पीड़ितों की आवाज खुलकर आई सड़क पर, भू-माफिया कैलाश शर्मा और उसकी गैंग का मिलकर होगा मुकाबला…

kailash sharma

ब्रह्मास्त्र इंदौर

इंदौर के सैकड़ों ग्राहक भू-मफिया कैलाश शर्मा, दलाल राकेश राठौर के साथ कविता महाजन के खिलाफ सड़क पर आ गए हैं।
गुरुवार को सभी पीड़ितों ने एक साथ एक बैठक आहूत की। इस बैठक में पीड़ितों ने अपने साथ हुई धोखाधड़ी के साथ फर्जी रजिस्ट्री और नामांतरण के लिए पर्याप्त कागज उपलब्ध नहीं कराने की बात बताई। आम जनता की आवाज को भाजपा नेता का कैलाश शर्मा अपने अर्दलियों के माध्यम से बंद करने के लिए उन पर हमले भी करवा रहा है। ऐसा लगता है मानों पुलिस और प्रशासन के साथ इस भू-माफिया ने कोई सांठ गांठ कर ली हो। आज करोड़ों रुपए माउंट न्यू के नाम से कैलाश शर्मा डकार गया है।

अभी तक कोई कार्यवाही
प्रस्तावित नहीं की गई
ल्ल कितनी शर्म की बात है कि बाणगंगा थाने वाले केवल भाजपा नेता का साथ दे रहे है। वहीं प्रशासन को भी 10 सितंबर 2024 को भर जनसुनवाई में भी आवेदन दिया गया, लेकिन पीड़ित पक्षों को आज तक कोई न्याय नहीं मिल पाया है।
ल्ल आम जनता के साथ इस तरह का व्यवहार कहां तक सही है? दलाल राकेश राठौर आए दिन ग्राहकों को धमकी देकर उक्त फ्लैट वाले स्थान पर ना जाने की बात भी कह रहा है। द्वारकापुरी थाने में वर्मा दंपत्ति के प्रकरण दर्ज कराने के बाद भी अभी तक कोई कार्यवाही प्रस्तावित नहीं की गई है।
ल्ल कैलाश शर्मा खुलकर यह बात बोलता है कि शासन और प्रशासन को में जेब में रखकर चलता हूं। इंदौर में इस भू-माफिया के कई प्रोजेक्ट चल रहे है। जिसकी बदौलत अब तक यह अरबों रुपए खा चुका है। आखिर वो कौन से भाजपा नेता और है, जिनका खुला समर्थन इसको प्राप्त है। दैनिक ब्रह्मास्त्र जब तक ऐसे भू-माफियाओं को जेल के सलाखों के पीछे नहीं करवाएगा तब तक चुप नहीं बैठेगा।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment